20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार का तोहफाः फ्री में रेल यात्रा के साथ मिलेगा दस हजार जीतने का मौका

टिकट काउंटर के बजाय अब आईआरसीटीसी पर टिकट बुक कराने की मची है होड़  

2 min read
Google source verification
Central government 10 thousand offer railway Passenger ticket booking

मोदी सरकार का तोहफाः फ्री में रेल यात्रा के साथ मिलेगा दस हजार जीतने का मौका

आजमगढ़. मोदी सरकार ने रेल यात्रियों को मुफ्त में यात्रा करने के साथ ही दस हजार रुपये ईनाम जीतने का अवसर भी प्रदान किया है। अगर आप फ्री में यात्रा और ईनाम जीतना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पतबजब अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा। आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करने के आपको और भी फायदे मिलेंगे। इस स्कीम के बाद लोगों का आकर्षण भी इसकी तरफ बढ़ा है। अब लोग ईनाम जीतने और फ्री में यात्रा के चक्कर में टिकट पतबजब पर टिकट बुक करने के लिए जूझ रहे हैं।

इस योजना के तहत रेलवे ने एक ’लकी ड्रॉ स्कीम’ शुरू की है, जिसके तहत अगर आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करके टिकट बुक करते हैं, तो आप 10 हजार रुपये इनाम और फ्री में यात्रा करने का मौका पा सकते हैं। यह स्कीम दिसंबर महीने से शुरू हो चुकी है और अगले 6 महीनों तक चलेगी। इसलिए आपके पास भी इस स्कीम का फायदा उठाने का पूरा समय है।

जब उपभोक्ता आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक कर लेंगे, तो अगले 6 महीने तक जब भी आप टिकट बुक करेंगे, तो आप लकी ड्रा स्कीम में शामिल हो जाएंगे। भारतीय रेलवे हर महीने 5 लोगों को विजेता घोषित करेगी। लकी ड्रा में जीतने वालों को न सिर्फ 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा, बल्कि उन्होंने टिकट बुक करने पर जो खर्च किया है, वह पूरा किराया भी वापस दे दिया जाएगा। आईआरसीटीसी प्रोफाइल में आपका जो नाम है, उसी नाम से टिकट बुक करना होगा।

जिस महीने आप टिकट बुक करेंगे, उसके अगले महीने के पहले हफ्ते में आपको पता चल जाएगा कि, आप जीते हैं या नहीं। इस स्कीम में जीतने वालों की जानकारी न सिर्फ आईआरसीटीसी साइट पर डालेगा। जीतनेवालों की रजिस्टर्ड यूजर आईडी पर भी इसकी जानकारी दी जाएगी। स्टेशन अधीक्षक आजमगढ के मुताबिक भारतीय रेलवे के मुताबिक जैसे ही आप आधार लिंक करने के बाद आईआरसीटीसी अकाउंट से टिकट बुक करेंगे, तो आपका पीएनआर नंबर इस स्कीम में शामिल हो जाएगा। इसके बाद कंप्यूटर की मदद से हर महीने 5 लकी विनर चुने जाएंगे।

आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करने का दूसरा फायदा ये भी होता है कि आप हर महीने ऑनलाइन 12 टिकट बुक कर सकते हैं। इस स्कीम के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आप आईआरसीटीसी के अलर्ट एंड अपडेट्स सेक्शन में जा सकते हैं और नियम व शर्तों के बारे में पता कर सकते हैं। आप यूजर आईडी और पासवर्ड से आईआरसीटीसी पर लॉग इन कर माय प्रोफाइल मेन्यू में जाकर आधार केवाईसी लिंक पर क्लिक करना है। इसमें आधार नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा। वन टाइम पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जब आ जाए तो ओटीपी एंटर करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें, फिर सब्मिट बटन पर क्लिक कर केवाईसी डिटेल्स को वेरीफाई करें।

पतबजब अकाउंट को आधार से लिंक कर टिकट बुक करने वाले मुहम्मद आरिफ, बंगाली बाबू, वेद प्रकाश सिंह, अनिल कुमार, सर्वेश जायसवाल का कहना है कि यह सरका की काफी अच्छी स्कीम है। इस स्कीम के चालू होने से टिकट काउंटर पर भीड़ कम होगी। इससे रेलवे के अधिकारियों को राहत तो मिलेगी ही साथ ही आम आदमी को पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा।

Input- रणविजय सिंह