पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम निश्चित था और सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम थे। पुलिस लाइन से लेकर जीजीआईसी कंट्रोलरूम तक इतनी फोेर्स तैनात थी कि परिंदा भी पर न मार सके लेकिन इस सुरक्षा में एक गाय ने सेंध लगा दी और किसी अधिकारी कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगी। सीएम का हेलीकाप्टर जैसेे ही पुलिस लाइन में उतरने के लिए नीचे आने लगा उठी समय गाय भी दौड़कर हेलीपैड तक पहुंच गयी। अच्छा यह हुआ कि गाय हेलीकाप्टर की तेज आवाज और धूल के गुबार से डर कर भाग गयी नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
BY Ran vijay singh