30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाढ़ से यूपी बेहाल, सीएम योगी बलरामपुर सहित तीन जिलों का करेंगे दौरा

लगातार बरासत के यूपी के कई जिले बाढ़ की भयावह स्थिति से गुजर रहे हैं। बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सीएम योगी आदित्यनाथ बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच जिले के दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम बाढ़ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण के साथ ही राहत सामाग्री का वितरण भी करेंगे।

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. बाढ़ के लगातार बढ़ रहे संकट के बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित तीन जिलों बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम बाढ़ क्षेेत्र का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामाग्राी का वितरण करेंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने की कोशिश हो रही है।

प्रोटोकाल के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपराह्न 02.50 बजे बलरामपुर के उतरौला पहुंचेंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा कर पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। यहां सीएम 25 मिनट रुकेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम चार बजे श्रावस्ती हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। यहां बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामग्री वितरित करेगे। इसके बाद वे मीडिया से बात करेंगे।

यहां से सीएम राजकीय हेलीकाप्टर से 04.30 बजे बहराइच के मोतीपुर पहुंचेंगे। यहां भी बाढ़ की स्थित का जायजा लेने के बाद सीएम योगी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामग्री वितरित करेंगे। बहराइच जिले में कुल 25 मिनट ठहरेंगे। इसके बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए तीनों जिलों के प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। प्रशासन की कोशिश है कि सीएम को कहीं कोई कमी न दिखे। नाव से लेकर राहत कैंपों की व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है।

बता दें कि इन जिलों में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह है। बहराइच में तो घाघरा नदी खतरे के निशान से 95 सेमी उपर बह रही है। 300 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। कुछ ऐसा ही हाल श्रावस्ती और बलरामपुर का है। इन जिलों में सैकड़ों गांवों में बाढ़ की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है। इंसान के साथ पशुओं की भी बाढ़ के चलते दुर्दशा हो रही है।

Story Loader