24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी की सरकार है, गैंगस्टर लगाकर घर गिरवा दूंगा, सिपाही का धमकी भरा ऑडियो वायरल

यूपी के आजमगढ़ में निजामाबाद थाने के एक सिपाही की दबंगई सामने आयी है। दबंग सिपाही ने क्षेत्र पंचायत सदस्य को धमकी दी कि यह मुलामय की नहीं बल्कि योगी की सरकार है, गैंगेस्टर लगाकर घर गिरवा दूंगा। पीड़ित ने इस मामले में एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज करायी है।

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. दबंग सिपाही का आडियो वायरल हुआ है जिसमें वह क्षेत्र पंचायत सदस्य को फोेन पर धमका रहा है कि यह मुलायम की सरकार नहीं योगी सरकार है। इसमें गैंगेस्टर लगाकर घर गिराना बेहद आसान है। आडियोे चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य नेे भी एसपी को प्रार्थना पत्र देकर सिपाही के साथ ही पड़ोसी पर घर में घुसकर लूटपाट करने व महिलाओं के साथ छेड़खानी का भी आरोप लगाया है।

मामला निजामाबाद थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी गांव का है। गांव निवासी श्रवण यादव पुत्र दयाराम यादव क्षेत्र पचायत सदस्य है। श्रवण के मुताबिक 23 जुलाई को पड़ोसी ने उससे रंगदारी मांगी न देने पर धमकी दी। इसके बाद उसकी शह पर निजामाबाद थाने के सिपाही मनोज शर्मा ने श्रवण को फोन किया। जिसमें उसने कहा कि यह मुलायम नहीं योगी की सरकार है। इसमें घर गिराना आसान है। ज्यादा उछलोगे तो फर्जी मुकदमा में फंसा देंगे। फिर गैंगस्टर भी लगा देंगे। दुर्गा-रमाकांत कुछ नहीं कर पाएंगे।

श्रवण ने एसपी को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि फोेन पर धमकी देने के बाद उक्त सिपाही रात में करीब 12 बजे अपने कुछ अन्य साथियों के साथ गांव में पहुंच गया और पड़ोसी की मदद से उसके घर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर घर के अंदर लूटपाट की। इस दौरान उन्होंने विरोध करने पर महिलाओें के साथ छेड़खानी की। पुलिस श्रवण को पकड़कर थाने ले गयी और एक दिन बैठाए रखा। अगले दिन शाम को उसेे छोड़ दिया गया।

श्रवण का कहना है कि पड़ोसी के साथ ही दबंग सिपाही से भी उसे और उसके परिवार को खतरा है। उसने आडियो भी पुलिस अधीक्षक को सौंप दी। इस मामले में निजामाबाद थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह का कहना है कि 23 जुलाई को बीडीसी का पड़ोसी से विवाद हुआ था। शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। जहां तक सिपाही के धमकाने का ऑडियो वायरल होने की बात है जांच जारी है।

BY Ran vijay singh