
शहर कोवातली
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. जल निगम के ठेकेदार को पान का शौक भारी पड़ा। बुधवा को शहर के रैदोपुर मोहल्ला स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा के पास बाइक खड़ी कर पान खाने गए ठेकेदार की बाइक की डिग्गी तोड़ उच्चके दो लाख रूपये गायब कर दिये। इस दौरान पूरी घटना सीसीटीबी में कैद हो गयी। ठेकेदार वापस लौटा तो पैसा गायब देख सन्न रह गया। उसकी शिकायत पर पुलिस माले की जांच में जुटी है।
बताते है कि केशव प्रसाद नाम का व्यक्ति जल निगम में ठेकेदार है। बुधवार को दिन में वह रैदोपुर मुहल्ला स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा पहुंचा और बैंक से दो लाख रुपये निकाले। बैंक से बाहर आने के बाद उसने दो लाख रूपया डिग्गी में रखा और थोड़ी दूर स्थित पान की दुकान पर पान खाने चला गया।
पान खाने के बाद जब वह वापस लौटा तो बाइक की डिग्गी का लाक टूटा मिला। ठेकेदार ने भीतर देखा तो रूपया गायब था। फिर क्या थो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस और बैंक में की। पुलिस मौके पर पहुंची तो आसपास लगे सीसी टीवी कैमरा के फुटेज को देखा गया तो उसने पूरा घटनाक्रम नजर आ गया।
इस मामले में ठेकेदार ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी है। उच्चकों की पहचान को लेकर सीसीटीवी टीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे है। कोतवाल केके गुप्ता ने बताया कि जल्द उच्चकागिरी की इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
BY Ran vijay singh
Published on:
03 Feb 2021 10:08 pm

बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
