14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइम बुलेटिन…….

तीन भट्ठा मालिकों पर गिरी गाज, गबन के आरोप में साधन सहकारी समिति सीज

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Mar 11, 2016

crime

crime

आजमगढ़. जिले की सदर तहसील अंतर्गत साधन सहकारी समिति अमिलो के सचिव पर पांच लाख गबन करने तथा समिति की जांच के दौरान मिली भारी अनियमितता के मद्देनजर शुक्रवार को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता के निर्देश पर उक्त समिति के गोदाम को सीज कर दिया गया।
अपर जिला सहकारी अधिकारी राधेश्याम सिंह के साथ गए अन्य विभागीय अधिकारियों ने शुक्रवार को दिन में ग्यारह बजे उक्त कार्रवाई की। साधन सहकारी समिति अमिलो के सचिव लल्लन सिंह पर समिति से बराबर फरार रहने तथा पाँच लाख गबन की आशंका पर यह कार्यवाही करते हुए आरोपी सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण न देने की दशा में सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। साधन सहकारी समिति अमिलो के सचिव पर समिति की आरकेबी मद में भेजे गए सरकारी बजट का पांच लाख रुपया गबन करने का अधिकारियों द्वारा आरोप लगाया गया है। आरोपी सचिव के फरार होने के कारण विभागीय जांच में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं। सहकारिता विभाग के अधिकारियों उक्त गोदाम को सीज कर सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में सहकारी अधिकारी राधेश्याम सिंह का कहना है कि स्पष्टीकरण न देने की दशा में सचिव के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जायेगी। इस संबंध में साधन सहकारी समिति के प्रभारी सचिव लल्लन सिंह से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो स्विचआफ मिला, जिसके कारण सम्पर्क न हो सका।

आजमगढ. न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर ईंट-भट्ठा का संचालन कर रहे तीन लोगों पर प्रशासन की गाज गिरी। पवई थाने में गुरुवार को तीन ईंट-भट्ठा संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। फूलपुर तहसील क्षेत्र में कार्यरत रामापुर मंडल के लेखपाल अवधेश लाल द्वारा की गई जांच के दौरान अवैध तरीके से पवई थाना क्षेत्र के रामापुर ग्रामसभा क्षेत्र में ईंट-भट्ठे का संचालन करने वाले स्थानीय सुम्हाडीह निवासी राममूरत यादव एवं अहरौला थाना क्षेत्र के रुपईपुर निवासी नदीम के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की गई। वहीं एक अन्य लेखपाल इरशाद अहमद द्वारा की गई जांच के दौरान सुम्हाडीह ग्राम सभा में ईंट-भट्ठे का संचालन करने वाले स्थानीय सहदुल्लाहपुर ग्राम निवासी इस्तेयाक अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

शराब के साथ दो गिरफ्तार
आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की देरशाम स्थानीय कस्बा स्थित बवाली मोड़ के समीप अवैध शराब के धंधे में लिप्त दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 115 पाउच शराब बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए स्थानीय बलुआ ग्राम निवासी सुखराम पुत्र पल्टन सहित दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

छेड़खानी व मारपीट के मामले में चार आरोपित
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली व कप्तानगंज थाने में गुरुवार को छेड़खानी व मारपीट के मामले में आरोपित किए गए चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अमुआरीनरायनपुर ग्राम निवासी रविन्द्र सिंह ने गांव के हरिशंकर सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोप लगाया है कि बीते 28 फरवरी को विपक्षियों ने उनके घर में घुसकर हमला किया और महिलाओं के साथ छेड़खानी की। वहीं कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता ग्राम निवासी किरन यादव का आरोप है कि बीते बुधवार की रात करीब दस बजे गांव के देवीलाल यादव ने पीडि़ता के घर में घुसकर मारपीट की और जानमाल की धमकी दी।

ये भी पढ़ें

image