17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबेडकर जयंती मनाने पर गांव जलाने की मिली धमकी तो दलित महिलाओं ने घेरा थाना

महिलाओं के धरने पर बैठने के बाद पुलिस हरकत में आयी और चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

2 min read
Google source verification
Dalit women protest

दलित महिलाओं का प्रदर्शन

आजमगढ़. अहरौला थाना क्षेत्र में भटौली पेट्रोल पंप के पास हुई लूट के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करने और अंबेडकर जयंती मनाने से रोकने से नाराज दलित महिलाओं ने शुक्रवार को अहरौला थाने का घेराव किया। महिलाओं ने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। महिलाओं के धरने पर बैठने के बाद पुलिस हरकत में आयी और चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें :

परीक्षा में नकल नहीं होने पर छात्रों ने की जमकर तोड़फोड़, कॉलेज का दरवाजा और शीशा तोड़ा, दहशत में नजर आये कर्मचारी

बता दें कि अहरौला थाना क्षेत्र के भटौली पेट्रोल पम्प के पास गुरुवार की रात दुकान से वापस लौटते समय रकबा जलालपुर निवासी किराना व्यापारी सुनील राम से बाइक सवार 2 बदमाशों ने मारपीट कर दस हजार रूपये नगदी और लैपटाप छीन लिया था। घटना के समय सुनील अपने साथी रणजीत के साथ घर जा रहा था। दोनों ने अपराधियों को पहचान लिया। पीडित की सूचना पर डायल-100 मौके पर पहुँची और कार्रवाई के बजाय पीड़ित को अपराधियों के घर के पास छोड़ कर चली गई।

यह भी पढ़ें :

नाराज वकीलों का फूटा गुस्सा, जमकर हंगामा और नारेबाजी, जानिए क्या है पूरा मामला

कुछ देर बाद गांव का जियालाल वहां पहुंचा। तभी आरोपियों के घर के पास से दर्जनों की संख्या में यादव बस्ती के लोग निकले और लाठी डंडा मारपीट कर तीनों को अधमरा कर दिया। इस दौरान शिकायत करने और अंबेडकर जयंती मनाने पर गांव को जलाने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें :

TGT में हिंदी अभ्यर्थियों को आवेदन करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया यह आदेश

घटना से नाराज दलित बस्ती की महिलाएं शुक्रवार को थाने पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने जब उनकी बात नहीं सुनी तो महिलाएं धरने पर बैठ गयी। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

BY- RAN VIJAY SINGH