आजमगढ़ में डायरिया का प्रकोप, कई लोग बीमार 

नगरपालिका का सप्लाई पानी पीकर बीमार हो रहे लोग, शिकायत के बाद नहीं है विभाग का ध्यान 

less than 1 minute read
May 05, 2016
hospital
आजमगढ़. दूषित पानी पीने के कारण तीन मुहल्लों में करीब डेढ़ दर्जन लोग डायरिया के प्रकोप से जूझ रहे है। जिनका इलाज विभिन्न चिकित्सालयों में चल रहा है। बावजूद इसके नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों का ध्यान इस ओर नहीं है।
लोगों का आरोप है कि नगर पालिका द्धारा सप्लाई किये जाने वाले पानी करीब एक सप्ताह से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है, इसी पानी को पीने से पांडेय बाजार, कर्बला मैदान सहित अन्य मुहल्ले में लोग बीमार पड़ रहे है। अब तक करीब डेढ़ दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है।


पीड़ितो का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पालिका के कर्मचारी सप्लाई के पानी की पाइप और टंकी को सही नही कर रहे हैं, जिससे आने वाले समय में स्थिति और बिगड़ सकती है।
Published on:
05 May 2016 09:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर