17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh Crime: ग्राहकों को लेकर दो पक्षों में विवाद, पिता और पुत्र की गोली लगने से मौत

Azamgarh News: महराजगंज में सरदहा बाजार में रसीद और दिनेश की आमने सामने कपड़े की दुकान है। ग्राहकों को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता रहता था। बुधवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए। इसके बाद दिनेश की तरफ से गोली चलाई गई।

2 min read
Google source verification
murder.jpg

ग्राहकों को लेकर दो पक्षों में विवाद, पिता और पुत्र की गोली लगने से मौत

Azamgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में ग्राहकों को लेकर हो रहे आपसी विवाद में पिता और पुत्र की हत्या हो गई है।

गौरतलब है कि सरदहा बाजार में रसीद और दिनेश की आमने सामने कपड़े की दुकान है। जहां ग्राहकों को लेकर के पुराना विवाद होता रहा है, जिसमें मुकदमा भी दर्ज हुआ था। लेकिन बुधवार की सुबह पुनः विवाद हुआ और इस दौरान दिनेश पक्ष से गोली चला दी गई। गोली रसीद (55) और उसके बेटे शोएब (22) को लगी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।


मामला दो समुदाय के बीच होने से पुलिस हुई सतर्क

सरदहा बाजार में डबल मर्डर की वारदात से जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। वहीं दोनों दुकानदारों के बीच में ग्राहकों की विवाद के साथ-साथ यह दो समुदाय के बीच का भी मामला है। जिसको लेकर के पुलिस खासा सतर्क दिखाई दे रही है। मौके पर आईजी अखिलेश कुमार और एसपी अनुराग आर्य सहित भारी संख्या में फोर्स पहुंची। आईजी अखिलेश कुमार ने बताया कि दोनों दुकानदारों के बीच में ग्राहकों को लेकर के पुराना विवाद होता रहा है। पिछले वर्ष मारपीट की घटना भी आई थी, जिसमें दोनों पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज हुआ था और वह मामला खत्म हो गया है। लेकिन यह गोली की घटना नई हुई है। जिसमें पुलिस जांच में जुटी हुई है और हत्या।रों की गिरफ्तारी जल्द होगी।