21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माफिया मुख्तार के करीबियों पर ईडी का खौफ, रिश्तेदार, सीए से लेकर बिल्डर तक नोटिस के बाद बीमार

माफिया मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गे और रिश्तेदारों पर ईडी का खौफ साफ दिख रहा है। ईडी जिसे भी पूछताछ के लिए बुला रही है वह बीमार हो जा रहा है। मुख्तार के साले के बाद अब सीए और बिल्डर भी बीमारी के बहाने ईडी से बचने की कोशिश में लगे हैं।

2 min read
Google source verification
मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तेज होने के बाद परिवार और करीबियों की बेचैनी बढ़ गई है। हर कोई खुद को ईडी का सामना होने से बचाने की कोशिश में जुटा है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन जारी होते ही मुख्तार के करीबी बीमार होने लगे हैं। कोई कस्टडी में आने के बाद बीमार हुआ तो कोई समन मिलने के बाद ही अस्पताल पहुंच गया है। कार्रवाई पूरी होने के बाद अवैध संपत्तियों को अटैच किया जाएगा। इससे लोगों की बेचैनी और बढ़ गई है।

बता देें कि हाल ही में ईडी ने माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने गाजीपुर जेल से छूटते ही मुख्तार के साले आतिफ उर्फ सरजील रजा को हिरासत में ले लिया था। ईडी उसे प्रयागराज ले जा रही थी कि वह रास्ते में बीमार हो गया। ईडी को उसे उपचार के लिए बीएचयू वाराणसी ले जाना पड़ा। बीएचयू में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ बताया। अगले दिन उसे प्रयागराज लाया गया। दोपहर में कोर्ट में पेश करते ही उसने फिर बीमार होने की बात की। यह अलग बात है कि उसका झूठ नहीं चला।

इसके बाद ईडी ने मुख्तार की कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन और साले की कंपनी आगाज के सीए को समन भेजकर बयान के लिए बुलाया। सीए को जिस दिन प्रयागराज आना था। उसके एक दिन पहले ही वह बीमार हो गया। वर्तमान में उसका लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा ईडी ने गाजीपुर से मुख्तार की कंपनी से जुड़े एक बिल्डर को बुलाया था। समन पाकर वह बयान देने प्रयागराज ईडी दफ्तर पहुंचा। दफ्तर में ही उसकी तबीयत खराब हो गई। ईडी की टीम उसे कॉल्विन अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसकी हालत सामान्य बताई। इससे साफ है कि ईडी से बचने के लिए मुख्तार के करीबी बीमार होने का नाटक कर रहे है। माना जा रहा है कि अगर उक्त लोग ईडी की पूछताछ में सहयोगे नहीं करते हैं तो उनकी संपत्ति सीज करने की कार्रवाई कर सकती है।