16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आपसी प्रेम व सौहार्द को बढ़ाती है ईद’

साम्प्रदायिक सौहार्द की पक्षधर रही है कांग्रेस

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nandan Singh

Jul 09, 2016

eid

eid

आजमगढ़.
कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ईद मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम आपसी प्रेम सौहार्द एवं भाईचारा को बढ़ावा देते हैं। कांग्रेस हमेशा साम्प्रदायिक सद्भाव व भाईचारा की पक्षधर रही है। गंगा-जमुनी तहजीब ही हमारे देश की विशिष्ट पहचान है।


पूर्व सांसद शनिवार को कांग्रेस द्वारा तमसा प्रेस क्लब में आयोजित ईद मिलन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की विषिष्ट पहचान को हरहाल में कायम रखना होगा। तभी सशक्त भारत का सपना पूरा होगा। मोहम्मद उमैद नदवी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जाति-धर्म से परे एक साथ मिलकर देश की आजादी की लड़ाई लड़ी, तब जाकर हमें गुलामी से मुक्ति मिली।


उन्होंने कहा कि आज देश में कुछ साम्प्रदायिक शक्तियां साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देकर वोट की राजनीति कर हमारी एकता व भाईचारे को तोड़ने में लगी हुई हैं। हमें मिलकर उनसे निपटना होगा। जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहा कि हमारे गंगा-जमुना तहजीब की सराहना पूरे विश्व में होती है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सभी धर्मों को साथ मिलकर रहने का संदेश दिया है। इस मौके पर पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, जियाउर हसन, लालसा राय, त्रिभुवन दुबे, यदुनाथ यादव, नेसार अहमद, गुफरान अहमद, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, ओंकार पांडेय, विमला राय, श्रृंगारी गौतम, रीता मौर्य, राजेष सिंह, मोहम्मद आजमी आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image