
मदरसा
आजमगढ़. मदरसों में मानदेय के नाम पर गोलमाल करने की कोशिश से पर्दा उठ गया है। विभाग ने करीब 32 ऐसे मदरसे चिन्हित किये हैं जिसमें मदरसा पोर्टल पर लॉक शिक्षकों से इतर शिक्षकों के भुगतान का प्रस्ताव कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है। यानि पोर्टल पर अगर दो शिक्षक लाक है तो एक का प्रस्ताव अलग से बनाकर भेज दिया गया है। विभाग ने इस शासन की मंशा के विपरीत कार्य एवं पोर्टल के उद्देश्य की पूर्ति में बांधा मानते हुए प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करने की नोटिस जारी की है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि आधुनिकीकरण योजना से आच्छादित मदरसों के साढ़े चार माह के मानदेय का राज्यांश जनपद में प्राप्त हुआ है जिसके क्रम में बजट में दी गयी शर्तों के अनुरूप मदरसों से भुगतान हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त प्रस्तावों के परीक्षण उपरान्त कार्यालय द्वारा कतिपय ऐसे मदरसे चिन्हित किये गये हैं जिनके द्वारा मदरसा पोर्टल पर लॉक शिक्षकों से इतर शिक्षकों के भुगतान का प्रस्ताव कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया गया है, जो एक गम्भीर अनियमितता है।
विभाग द्वारा कार्यालय में प्राप्त 120 मदरसों के प्रस्ताव में लगभग 32 मदरसे चिन्हित किये हैं जिनके द्वारा पोर्टल पर डिजिटल लॉक से इतर शिक्षकों का नाम प्रस्तुत किया है। कतिपय मदरसों में यह भी पाया गया है कि पोर्टल पर दो शिक्षक डिजिटल साइन से लॉक है जबकि मदरसे द्वारा तीन शिक्षकों के भुगतान का प्रस्ताव भेज दिया गया है, इस पूरे प्रकरण को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा गम्भीरता से लिया गया है और पाया जा रहा है कि शासन के मंशा के अनुरूप मदरसा पोर्टल के उद्देश्य पूर्ति में बाधा उत्पन्न की जा रही है। जिसके क्रम में इन मदरसों को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की नोटिस निर्गत कर दी गयी है।
उन्होंने निर्देश दिया कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना से आच्छादित समस्त मदरसों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय में राज्यांश के भुगतान के लिए प्रस्तुत करने वाले प्रस्ताव तथा केन्द्रांश के बजट मांग करने सम्बन्धी प्रस्ताव मदरसा पोर्टल पर लॉक सूचनाओं से भलीभांति मिलान करने के उपरान्त ही कार्यालय में प्रस्तुत करें।
यदि किसी मदरसे में किसी शिक्षक का परिवर्तन किया गया है अथवा उसकी शैक्षिक योग्यता में अभिवृद्धि हुई है तो इसका विधिवत प्रस्ताव सहित सूचना कार्यालय को प्रेषित करें जिसमें परिवर्तित शिक्षक अथवा शैक्षिक योग्यता बढ़ाने वाले शिक्षक के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराते हुए मूल प्रमाण पत्रों सहित मदरसा प्रबन्धक कार्यालय में प्रस्तुत हां ताकि कार्यालय द्वारा रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड को प्रेषित किया जा सके। जिनके द्वारा ही मदरसा पोर्टल पर सूचनाओं में कोई परिवर्तन किया जायेगा।
By Ran vijay Singh
Published on:
06 Oct 2018 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
