कानपुर। लोकसभा चुनाव की आहट देख भारतीय जनता पार्टी एक्शन में आ गई है। दो दिन से कानपुर में ढेरा जताए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या जहां संगठन के साथ बैठक कर नब्ज टटोली तो वहीं विकास कार्यो को देखने के लिए कई इलाकों में जाकर निरीक्षण कर अधिकारियों को फटकार लगाई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लाव लश्कर के साथ झाड़ी बाबा पुल का निरीक्षण करने पहुंचे गए। इससे सेतु निगम के अफसरों के हाथ पांव फूल गए। पुल निर्माण की अत्यंत धीमी गति देखकर डिप्टी सीएम ने सेतु निगम के अफसरों से नाराजगी जताई और काम में तेजी लाकर समय पर पुल निर्माण पूरा करने को कहा। पुल की सर्विस लेन उखड़ी देखकर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को जमकर फटकार लगाई और काम पर लापरवाही बरतनें पर जेल भेजने की बात कही। डिप्टी सीएम के चेहरा देख अधिकारियों के हाथ-पैरे फूल गए। उन्होंने अफसरों से कहा आपको पता नहीं है कि इस सड़क से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं, दिख नहीं रहा कि उन्हें कितनी असुविधा हो रही है। इसपर मौजूद अधिकारियों ने दस अक्टूबर से सर्विस लेन का निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही।
संगठन की टटोली नब्ज
दो दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या गुरूवार को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया। इस दौरान कई पदाधिकारियों ने वर्तमान सांसदों के कामकाज पर सवालिया निशान लगाए। जिस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बात पार्टी हाईकमान तक पहुंचरई जाएगी। 2019 में कमल का सिंबल वही पाएगा जो जिसने इन पांच सालों में जनता के लिए काम किया होगा। टिकट के वक्त दावेदारों से पूर ब्यूरो मांगा जाएगा। जुगाड और परिवारवाद के बल पर बीजेपी में टिकट नहीं मिलता। डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी सांसदों के पास अभी भी समय है कि वो केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। सरकारी बाबू न सुनें तो सीधे हमसे आकर शिकायत करें। खुद मौके पर जाकर कार्यो का निरीक्षण करें। लापरवाही बरतनें वाले अधिकारियों की सूची बनाकर हमारे पास भिजवाएं। उसे हम नौकरी से बाहर कर घर भिजवा देंगे।
शिवपाल से नहीं करेंगे गठबंधन
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश की योगी सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी से किनारा कर सेकुलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव से गठजोड़ की संभावनाओं से इनकार किया और कहा कि एनडीए गठबंधन काफी मजबूत है। कानून व्यवस्था के सवाल पर बोले की सख्त रूख अख्तियार किया जा रहा है।किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पेट्रो पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के मुद्दे पर बोले की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई अचानक उछाल के चलते पेट्रो पदार्थों के दाम बढ़े हुए हैं और इसी कारण डॉलर के मुकाबले रुपया काफी कमजोर हुआ है, जिससे निपटने के हर संभव प्रयास केंद्र सरकार कर रही है।
अब सीधे होगी कार्रवाई
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश भर में सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए फिर विशेष अभियान चलेगा। उसके पहले सभी विभागों के अधिकारियों को साथ बैठकर समन्वय बनाना होगा। बार बार सड़क नहीं खोदी जाएंगी। सड़क बनाने से पहले ड्रेनेज की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि मानकों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि सड़क की गुणवत्ता खराब पाई गई तो ठेकेदार के साथ ही अधिकारी को भी दोषी मानकर कार्रवाई होगी। हम प्रदेश को सबसे अच्छी सड़कों वाला प्रदेश बनाएंगे। मलबे की रीसाइक्लिंग कर हम सड़क की लागत भी घटा रहे हैं। कई सड़कों का निर्माण अधूरा होने के सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव ने त्वरित विकास दिखाने के लिए थोड़ा थोड़ा पैसा देकर काम शुरू करा दिया था, जो रुक गया। हम ऐसे कार्यों को सूचीबद्ध कर बजट जारी कर रहे हैं।
गोलाघाट का भी किया निरीक्षण
डिप्टी सीएम झाडू बाबा पुल के बाद कैंट स्थित निर्माणाधीन गोला घाट पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। कछुआ गति से बन रहे इस पुल को लेकर मौर्य ने अफसरों से तमाम सवाल जवाब किए और कैंटोमेंट बोर्ड की वजह से लगे अड़ंगे को जल्द से जल्द दूर करने के डीएम को निर्देश दिए। इसी तरह सीओडी पुल की एक लाइन अभी तक चालू ना होने पर कड़ी नाराजगी जताई और सेतु निगम के अफसरों को इसे जल्द से जल्द चालू कराने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने जिले के अलाधिकारियों से कहा कि जिन्हें कार्य करना है वो ही नौकरी करें। भ्रष्टाचार और लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर सीधे निलंबन के साथ एफआईआर होगी।