हिन्दू जागरण मंच द्वारा बीते 18 जून को नगर के सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने वाली साध्वी प्राची पर जिले में आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद सभास्थल पर पहुंचकर साध्वी द्वारा संबोधन किए जाने के बाद प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी में रोष व्याप्त है। सोमवार को हियुवा कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सभा स्थल पर प्रशासन द्वारा कराई गई वीडियो रिकार्डिंग की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने से पूर्व संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए हियुवा के जिला प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हमारे जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह व विश्व हिन्दू महासंघ के प्रांतीय मंत्री अरुण सिंह साधू को आमंत्रित किया गया था।
प्रतिबंध के बावजूद कार्यक्रम को संबोधित करने वाली साध्वी प्राची के मामले में पुलिस ने अकारण उक्त दोनों पदाधिकारियों के ऊपर फर्जी मुकदमा लाद दिया, जबकि पुलिस द्वारा कराई गई वीडियो रिकार्डिंग की जांच कर सारी स्थिति से अवगत हुआ जा सकता है।
प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जगदंबा बाबा ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद एक वर्ग विशेष द्वारा बगैर अनुमति लिए सड़क पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। किन्तु उन पर कार्रवाई करने से पुलिस परहेज कर रही है। जिला संयोजक हरिबंश मिश्र ने कहा कि वीडियो फुटेज देखकर पुलिस कार्रवाई करे अन्यथा हियुवा आंदोलन के लिए बाध्य होगी।