
sp azamgarh
आजमगढ़ के अतरौलिया बाजार में जलेबी छानने के लिए रखे खौलते तेल की कढ़ाई में गिरने से पांच लोग झुलस गए।
हादसा उस समय हुआ जब चेहल्लुम का जुलूस निकल रहा था लोग तजिए के जुलूस के साथ जा रहे थे।भीड़ बहुत ज्यादा होने के कारण लोगों में धक्का मुक्की शुरू हो गई। जिससे सड़क के किनारे रखे हुए खौलते तेल के कढ़ाई में गिरकर पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
गौरतलब है कि गुरुवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाला था। जुलूस जब प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के पास मुस्लिम बस्ती में लगे हुए मेले में पहुंचा उसी समय अचानक से धक्का मुक्की होने लगी। अनियंत्रित भीड़ की वजह से कई लोग जलेबी छानने के लिए रखे खौलते तेल के कड़ाहे में गिर गए , जिसमें से पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसने वालों में शमशाद पुत्र मुनीर निवासी कोयलसा, शाहबाज पुत्र मुस्ताक, साबिर पुत्र नूर मोहम्मद, राजेंद्र निषाद पुत्र सागर व पिंटू निषाद पुत्र अरविंद निवासी कस्बा अतरौलिया शामिल हैं।
गंभीर रूप से झुलसे लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
Published on:
08 Sept 2023 05:42 am

बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
