30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh News: चेहल्लुम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, खौलते तेल में गिरने से पांच लोग झुलसे

आजमगढ़ के अतरौलिया बाजार में जलेबी छानने के लिए रखे खौलते तेल की कढ़ाई में गिरने से पांच लोग झुलस गए।हादसा उस समय हुआ जब चेहल्लुम का जुलूस निकल रहा था लोग तजिए के जुलूस के साथ जा रहे थे। भीड़ बहुत ज्यादा होने के कारण लोगों में धक्का मुक्की शुरू हो गई। जिससे सड़क के किनारे रखे हुए खौलते तेल के कढ़ाई में गिरकर पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

less than 1 minute read
Google source verification
sp_azamgarh_ips_anurag_arya.jpg

sp azamgarh

आजमगढ़ के अतरौलिया बाजार में जलेबी छानने के लिए रखे खौलते तेल की कढ़ाई में गिरने से पांच लोग झुलस गए।
हादसा उस समय हुआ जब चेहल्लुम का जुलूस निकल रहा था लोग तजिए के जुलूस के साथ जा रहे थे।भीड़ बहुत ज्यादा होने के कारण लोगों में धक्का मुक्की शुरू हो गई। जिससे सड़क के किनारे रखे हुए खौलते तेल के कढ़ाई में गिरकर पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

गौरतलब है कि गुरुवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाला था। जुलूस जब प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के पास मुस्लिम बस्ती में लगे हुए मेले में पहुंचा उसी समय अचानक से धक्का मुक्की होने लगी। अनियंत्रित भीड़ की वजह से कई लोग जलेबी छानने के लिए रखे खौलते तेल के कड़ाहे में गिर गए , जिसमें से पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसने वालों में शमशाद पुत्र मुनीर निवासी कोयलसा, शाहबाज पुत्र मुस्ताक, साबिर पुत्र नूर मोहम्मद, राजेंद्र निषाद पुत्र सागर व पिंटू निषाद पुत्र अरविंद निवासी कस्बा अतरौलिया शामिल हैं।
गंभीर रूप से झुलसे लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Story Loader