20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाना के हत्या का बदला लेने के लिए मासूम की हत्या कर शव बोरे में छिपाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो खुला राज

नाना की हत्या का बदला लेेने के लिए एक युवक ने मासूम की हत्या कर शव को बोरे में भरकर छिपा दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है। वहीं पुलिस ने तीन लोगों केा हिरासत में ले लिया है।

2 min read
Google source verification
पुलिस मुठभेड़ में घायल हत्यारोपी

पुलिस मुठभेड़ में घायल हत्यारोपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. रानी की सराय थाना क्षेत्र के जनरनाथ सराय में सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। यहां एक युवक ने अपने नाना की हत्या का बदला लेने के लिए पांच साल के बच्चे का अपहरण कर उसे मार दिया। फिर उसके शव को बोरे में भरकर छिपा दिया। यहीं नहीं उसने पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए बच्चे के परिवार के लोगों से रुपये भी मांगे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपी को जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

रानी की सराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ सराय गांव निवासी अवधेश राम का पांच वर्षीय पुत्र कुमार 11 फरवरी की शाम अन्य बच्चों के साथ घर के पास खेलते समय रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। परिवार के लोग खोजबीन में जुटे थे। जब बच्चे का कहीं पता नहीं चला तो रात में करीब 10 बजे परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी बीच अवधेश ने शनिवार को पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर ह्वाट्सएप के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही है। इसके बाद पुलिस सक्रिय होकर बच्चे की तलाश में जुट गई। जानकरी होने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए और परिवार के लोगों से बातचीत की।

साथ ही उन्होंने बच्चे की बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में टीम गठित किया। जांच के दौरान पुलिस ने संदेह होने पर मनीष कुमार नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो वह खुल गया। उसने बताया कि उसके नाना की वर्ष 2011 में हत्या कर दी गई थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने बच्चे को गला दबाकर मार डाला और बोरे में भरकर शव को बारजे पर छिपा दिया है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस शव बरामदगी और साक्ष्य संकलन के के लिए आरोपी को घटनास्थल पर ले गई। तभी उसने मोबाइल के साथ छिपाकर रखे गए तमंचे से फायर कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लग गयी जिससे वह गिरकर घायल हो गया। इस मामले में तीन और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।