
मंदुरी एयरपोर्ट
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. सीएम योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत विकसित किए गए आजमगढ़ केे मंदुरी एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ान शुरू होगी। कारण कि यूपी सरकार योजना को अमली जामा पहनाने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया से समझौता करने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है। इसके बाद से ही जिले के अधिकारी भी सतर्क हो गए है। एअरपोर्ट के हैंडओवर की कवायद शुरू हो गयी है।
बता दें कि मंदुरी हवाई पट्टी का निर्माण बसपा सरकार ने वर्ष 2008 में शुरू किया था। यह वर्ष 2014 में बनकर तैयार हुआ। तभी से इसे एअरपोर्ट बनाने की मांग चल रही थी। वर्ष 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ योजना शुरू किया। इस योजना में आजमगढ़ हवाई पट्टी को एअरपोर्ट के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू हुई। 14 जुलाई 2018 के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ ही इसका शिलान्यास किया था। अब एअरपोर्ट का निर्माण पूरा हो चुका है। नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी एअरपोर्ट का दौरा कर इसका जायजा ले चुके हैं।
पिछले दिनों बाबतपुर एयरपोर्ट प्रबंधन की टीम ने इसका दौरा किया था। माना जा रहा है कि यहां से विमानों के संचालन का जिम्मा बाबतपुर की एयर ट्रैफकि कंट्रोल यूनिट ही संभालेगी। इसके लिए बाबतपुर एयरपोर्ट के प्रशासनिक अधिकारी पूर्व में दौरा कर इसकी रिपोर्ट मंत्रालय को भेज चुके हैं। अब संचालन को लेकर मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश शासन की बैठक में आपसी समझौता को मूर्त रूप देकर विमानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज पहले ही मंदुरी एअरपोर्ट पर मौजूद सामानों की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग को भेज चुके हैं। एएआई की बैठक में चित्रकूट, सोनभद्र और श्रावस्ती के संचालन व प्रबंधन पर भी चर्चा होगी। इस लिहाज से पूर्वांचल में वाराणसी के अलावा अब सोनभद्र और आजमगढ़ से भी देश विदेश की विमान कनेक्टिविटी हो जाएगी।
माना जा रहा है कि मंदुरी एअरपोर्ट चालू होने से आजमगढ़ के अलावा आसपास के जिलों के लाखों लोगों को कारोबार और धार्मिक रूप से यात्रा करने के लिए विमान रूटों की सहूलियत तो होगी ही साथ ही यात्रियों को अब वाराणसी में व्यस्त रूट पर यात्रा से बचने का भी मौका मिलेगा। इससे पूर्वांचल आने वाले लोग सीटें न होने पर आजमगढ़ में भी विमान से उतर कर अपने घरों को जा सकते हैं। आजमगढ़ के लोग खाड़ी के देशों में अधिक काम करते हैं। ऐसे में विमानों का संचालन शुरू होने के बाद कारोबारी गतिविधियों में इजाफा होने की उम्मीद है।
यही नहीं मंदुरी एअरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने पर जिले के लघु उद्योग को भी नए पंख लगेंगे। परंपरागत हस्तशिल्पियों का कारोबार बढ़ेगा। बाहर के व्यापारियों के आने से एक जिला एक उत्पाद में चयनित निजामाबाद की ब्लैक पाटरी और मुबारकपुर की वस्त्र उद्योग व रेशमी साड़ी को बाजार मिलेगा। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो मंदुरी से पहले 20 सीटर प्लेन का संचालन शुरू होगा। इसके बाद जरूरत के मुताबिक इसे बढ़ाया जाएगा। उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रत्न सिंह ने बताया कि हैंडओवर से पहले एयरपोर्ट अथार्टी वाराणसी की टीम ने मंदुरी हवाईड्डे पर उपलब्ध सामानों के बारे में जो जानकारी मांगी थी जिसकी सूची तैयार कर भेज दी गई है। जल्द ही इसके हैंडओवर होने की संभावना है। हैंडओवर होने के बाद लाइसेंस की प्रकिया शुरू होगी।
Published on:
01 Jul 2022 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
