
पूर्व मैनेजर ही बनाता था नकली त्रिवेणी अलमीरा
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में त्रिवेणी अलमीरा की नाम से चल रही फैक्ट्री पकड़ी गई है। कंपनी की टीम ने इस फैक्ट्री को पकड़ा और इसके संबंध में एसपी अनुराग आर्य को पत्र देकर इसके खिलाफ जांच की मांग की। और कंपनी की टीम ने फैक्ट्री के संचालक समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है ।
आजमगढ़ में इसके पहले भी हुआ था खुलासा
बताया जाता है कि इसके पहले भी शहर के कोट जालंधरी स्थित एक फर्नीचर की फार्म के खिलाफ कोतवाली थाने में ऐसा ही मुकदमा दर्ज कराया गया था। गंभीरपुर थाना क्षेत्र में स्थित कई कारखाने हैं जो फर्नीचर का निर्माण करते हैं। यहां गोल्डन अलमीरा के नाम से एक फैक्ट्री है जिसका संचालन मोहम्मदपुर निवासी रिजवान अहमद और उनके पुत्र अबू सहमां और अबू ओसामा तथा कंपनी के मैनेजर संजय मिश्रा व त्रिवेणी अलमीरा के पूर्व मैनेजर आशीष गुप्ता करते हैं।
इस कारखाने में त्रिवेणी अलमीरा के नाम से नकली अलमीरा बनाकर बाजारों में बेची जा रही थी। इस बाबत खबर मिलने पर त्रिवेणी अलमीरा के मालिक वरुण कुमार तिवारी ने एसपी अनुराग आर्य को पत्र देकर इसकी शिकायत की थी तथा जांच की मांग की थी ।
उक्त शिकायत पर एसपी अनुराग आर्य ने सीओ जांच का निर्देश दिया था।
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
सीओ की जांच में आरोप सही पाया गया है। इस पर गंभीरपुर थाने में फैक्ट्री के संचालक रिजवान अहमद उसके बेटे अबू सहमां अबू ओसामा, मैनेजर संजय मिश्रा व आशीष गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ आजमगढ़ में ही नहीं बल्कि वाराणसी, बरेली ,बांदा, कानपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, बिहार के सिवान ,बेतिया, बक्सर इत्यादि जगहों पर भी नकली त्रिवेणी अलमीरा के कारखाने पकड़े जा चुके हैं।
Published on:
13 Dec 2023 04:14 pm

बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
