उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां सैनिकों की सहादत को राजनीतिक मुद्दा न बनायें अन्यथा भविष्य में यह घातक सिद्ध होगा। पाकिस्तान कोबरा नाथ है, चीन उसका पालन नाथ है। इस अवसर पर लछिरामपुर ओम शांति योग परिवार सहित रघुनाथ पांडेय, जगनराज यादव, जगधारी यादव, दुलारे सिंह, तेज प्रताप सिंह, प्रभुनाथ सिंह, रणधीर सिंह, रणजीत सिंह, शिवमूर्ति यादव, अभिराम सिंह, बहादुर सिंह, हरिहर सिंह, महेंद्र पांडेय, केदार यादव, लालचंद यादव, हौशिला सिंह आदि उपस्थित रहे।