31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सैनिकों ने किया चाइनीज सामानों का बहिष्कार

चीन का पुतला फूंक जताया विरोध

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nandan Singh

Oct 07, 2016

boycott of chinese goods

boycott of chinese goods

आजमगढ़.
पूर्वांचल पूर्व सैनिक कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार को रैदोपुर में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष कैप्टन नन्दलाल यादव ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर पूर्व सैनिकों को पेंशन व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गयी।



कैप्टन यादव ने देश के व्यापारियों से चीन का सामान क्रय-विक्रय न करने की अपील की। श्री यादव ने कहा कि हमारे ही पैसे से हथियार बनाकर पाकिस्तान को बेच रहा है जिसका प्रयोग पाकिस्तान भारत के खिलाफ कर रहा है। पूर्व सैनिकों ने नारा लगाया चीनी सामान के विरोध में चीन का पुतला फूंका।



उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां सैनिकों की सहादत को राजनीतिक मुद्दा न बनायें अन्यथा भविष्य में यह घातक सिद्ध होगा। पाकिस्तान कोबरा नाथ है, चीन उसका पालन नाथ है। इस अवसर पर लछिरामपुर ओम शांति योग परिवार सहित रघुनाथ पांडेय, जगनराज यादव, जगधारी यादव, दुलारे सिंह, तेज प्रताप सिंह, प्रभुनाथ सिंह, रणधीर सिंह, रणजीत सिंह, शिवमूर्ति यादव, अभिराम सिंह, बहादुर सिंह, हरिहर सिंह, महेंद्र पांडेय, केदार यादव, लालचंद यादव, हौशिला सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader