आजमगढ़. महाराष्ट्र प्रांत के प्रमुख पर्व गणपति पूजा की धूम अब जनपद में भी प्रारंभ हो गई है। नगर क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह विघ्नविनाशक गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन शुरू हो गया। भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन गणपति पूजन की परंपरा अन्नंत काल से चली आ रही है। सोमवार को गणेश चतुर्थी पर गणपति पूजन की धूम रही। चहुंओर गणपति बप्पा-मोरया के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।