18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां ‘राम’ ने की थी बड़े गणेश की अराधना, ऐसे मनी चतुर्थी की उमड़ा सैलाब  

मातबरगंज मोहल्ले में स्थित प्राचीन बड़ा गणेश मंदिर में ...और आसिफगंज मोहल्ला स्थित दामोदर कटरे में...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Sep 06, 2016

Ganesh chaturthi

Ganesh chaturthi

आजमगढ़. महाराष्ट्र प्रांत के प्रमुख पर्व गणपति पूजा की धूम अब जनपद में भी प्रारंभ हो गई है। नगर क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह विघ्नविनाशक गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन शुरू हो गया। भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन गणपति पूजन की परंपरा अन्नंत काल से चली आ रही है। सोमवार को गणेश चतुर्थी पर गणपति पूजन की धूम रही। चहुंओर गणपति बप्पा-मोरया के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

नगर के मातबरगंज मोहल्ले में स्थित प्राचीन बड़ा गणेश मंदिर में शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा पूजन अर्चन का क्रम शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। शास्त्रों में इस प्राचीन मंदिर का उल्लेख होने के कारण इस मंदिर की विशेष महत्ता है। मूंगा गणेश के नाम विख्यात यह मंदिर उस स्थल पर स्थित है जहां गुरूनानक देव ने देश भ्रमण के दौरान समाज के कल्याण हेतु साधना की थी।

वहीं नगर के आसिफगंज मोहल्ला स्थित दामोदर कटरे में नगर के मराठा समाज द्वारा प्रतिमा स्थापित की गई। पुरोहित द्वारा पूजन-अर्चन के पश्चात गणपति प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया। प्रतिमा की आकर्षक सजावट और विशेष पद्धति से मराठा समाज के लोगों द्वारा की जा रही पूजा अर्चना लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

पांच दिनों तक चलने वाले पूजन कार्यक्रम में मराठा समाज के साथ ही अन्य लोग भी पूरी तन्मयता से जुटे नजर आ रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणपति पूजा की धूम रही। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में जगह जग गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गयी। मंदिरों में भी भारी भीड़ रही। लोगों ने व्रत रखकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।

ये भी पढ़ें

image