आजमगढ़. फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बीते मंगलवार को 16 वर्षीय किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपित एक दरिंदे ने शुक्रवार को पुलिस दबाव के चलते न्यायालय में समर्पण कर दिया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। उधर किशोरी को शनिवार के दिन कलमबंद बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय ले जाया गया। जहां पीड़िता का बयान दर्ज हो गया।