10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस पुल के बनते ही आजमगढ़ से गोरखपुर की दूरी घटकर इतनेे किलोमीटर रह जाएगी

खंभे हुए तैयार, विभाग का दावा एक साल में तैयार हो जाएगा पुल।

2 min read
Google source verification
Azamgarh Ghaghara Bridge

आजमगढ़ घाघरा पुल

आजमगढ़. सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हाजीपुर-गोला घाघरा पुल के निर्माण की गति तेज हो गई है। पुल के सभी खंभों के सीमांकन के बाद उनकी ढलाई की जा रही है। अगर पुल निर्माण की यही गति रही तो निर्धारित अवधि मार्च 2020 तक काम पूर्ण हो जाएगा। ऐसा हुआ तो आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। कारण कि पुल बनने से आजमगढ़ से गोरखपुर की दूरी 28 किमी कम हो जाएगी।


बता दें कि दिसंबर 2016 में तत्कालीन सपा सरकार ने आजमगढ़ के महुला-गढ़वल बांध पर हाजीपुर खड़ेलिया-गोला बाजार के बीच पुल बनाने के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी। इसके लिए शासन से दो अरब, 28 करोड़, 75 लाख, 72 हजार रुपये स्वीकृत हुए। पुल के साथ ही सड़क निर्माण भी होना है। स्वीकृति होने के साथ ही 10 करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए। सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग कार्यदायी एजेंसी है।
मार्च 2017 तक पुल के सर्वेक्षण कार्य पूरा कर पुल की डिजाइन फाइनल कर दी गई। पुल की लंबाई सवा किमी होगी। इसमें कुल 26 खंभे होंगे। बीजेपी सरकार आने के बाद वित्तीय वर्ष 2017-18 में पुल के सभी खंभों का सीमांकन कर दिया गया। दोनों ओर से अप्रोच की सीमा निर्धारित कर दी गई। खंभों की ढलाई शुरू कर दी गई है।

अब तक 14 खंभे ढालकर ऊपर तक पहुंचा दिए गए हैं। अब बरसात के दिनों में भी इस पर काम किया जा सकता है। अन्य खंभों के खोदाई व ढलाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल माह में पुल निर्माण के लिए धन मिल गया और मौसम ने साथ दिया तो नदी पार आजमगढ़ की ओर के कुल 14 खंभे ढाल दिए गए हैं शेष खंभों की ढलाई तेजी से चल रही है। दावा है कि निर्माण निर्धारित समय में हो जाएगा। ऐसा होता है तो वर्षो बाद यह पहला प्रोजेक्ट होगा जो समय से पूरा होगा। ऐसा हुआ तो आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। कारण कि इससे आजमगढ़ से गोरखपुर की दूरी करीब 28 किमी कम हो जाएगी।

By Ran Vijay Singh