अतरौलिया थाना क्षेत्र के इंदरपट्टी भरसानी गांव में गुरुवार की सुबह युवती की लाश भूसा के कमरे में पंखे के सहारे लटकती मिली। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. अतरौलिया थाना के इंदरपट्टी भरसानी गांव में गुरुवार की सुबह भूसा के कमरे में युवती की लाश लटकती पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। युवती ने आत्महत्या क्योंकि कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के इंदरपट्टी भरसानी गांव निवासिनी किशोर की 18 वर्षीय पुत्री अमता उर्फ बितनी रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। परिवार के लोेग भी भोजन के बाद अपने कमरे में चले गए। गुरुवार की सुबह जब वह सोकर नहीं उठी तो परिजन उसे कमरे में जगाने के लिए गए लेेकिन वह कमरे में नहीं थी। परिजनों को लगा कि शौच के लिए खेत की तरफ गई होगी। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो अनहोनी की आशंका में परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला।
पूर्वांह्न करीब नौ बजे जब लोग भूसा के कमरे में गए तो वहां अमता की लाश दुपट्टे के सहारे लटकती देख सन्न रह गए। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सीओ गौरव शर्मा, एसओ नदीम अहमद फरीदी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाश को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार रोज की तरह बुधवार की रात लगभग दस बजे वह खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चली गई थी। मृतक तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटी थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले में जुटी है।