17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh-Mau MLC Seat Result 2022: बीजेपी का यादव कार्ड फेल, निर्दलीय विक्रांत सिंह ने हासिल की बड़ी जीत

Azamgarh-Mau MLC Seat Result 2022 आजमगढ़-मऊ एमएलसी सीट पर बीजेपी का यादव कार्ड फेल हो गया तो सपा भी अपनी जमीन नहीं बचा पाई। बाजी लगी निर्दल विक्रांत सिंह रीशू के हाथ। रीशू ने बीजेपी प्रत्याशी अरुणकांत यादव को 2813 मतों से पराजित कर बड़ी जीत हासिल की।

less than 1 minute read
Google source verification
विक्रांत सिंह रीशू

विक्रांत सिंह रीशू

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ. Azamgarh-Mau MLC Seat Result 2022 आजमगढ़-मऊ एमएलसी सीट के लिए मतगणना समाप्त होने के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया है। आजमगढ़ में पहली बार किसी निर्दल ने जीत हासिल की। खास बात रही कि यह पहला चुनाव है जब सपा प्रत्याशी की जमानत नहीं बची तो बीजेपी प्रत्याशी पिछले चुनावों की तरह एक बार फिर फिसड्डी साबित हुआ। निर्दल विक्रांत सिंह रीशू ने 2813 मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

बता दें कि एफसीआई गोदाम बेलइसा सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई। मतगणना शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों की बेचैनी साफ दिख रही थी। माना जा रहा था कि आजमगढ़-मऊ सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल सकता है। कारण कि बीजेपी ने सपा विधायक बाहुबली रमाकांत यादव के पुत्र अरूणकांत यादव को मैदान में उतारा था। रमाकांत पार्टी से इतर बेटे का सहयोग भी कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ सपा से अखिलेश यादव के करीबी एमएलसी राकेश यादव मैदान में थे। जबकि विक्रांत सिंह रीशू बीजेपी से बगावत कर मैदान में उतरे थे जिसके कारण उनके पिता एमएलसी यशवंत सिंह को बीजेपी ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

पूर्वांह्न 11 बजे मतगणना पूरी हुई तो परिणाम चौकाने वाले रहे। निर्दल उम्मीदवार विक्रांत सिंह न शुरू में बढ़त कायम की तो अंत तक बनाए रहे। भाजपा के बागी प्रत्याशी और एमएलसी यशंवत सिंह के पुत्र निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशू 4076 मत पाकर विजयी हुए। जबकि भाजपा के अरुणकांत यादव को मात्र 1262 और सपा के राकेश कुमार यादव को मात्र 356 मत मिले हैं। निर्दलीय अंबरीश को मात्र 13 और सिकंदर कुशवाहा को तीन मत मिला। रिशू की यह जीत ऐतिहासिक मानी जार रही है। करण कि सपा बसपा के उदय के बाद इन्हीं दलों का इस सीट पर वर्चश्व रहा है।