15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण सावधान! ट्रेन से दिल्ली अथवा फरूखाबाद की करनी है यात्रा तो जरूर जान लें यह शिड्यूल

ठंड के मौसम में कोहरे को देखते हुए रेलवे ने कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया किया है। खासतौर पर दिल्ली व फरूखाबाद जाने वाली ट्रेन के शिड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। कैफयत एक्सप्रेस हफ्ते में चार दिन कैंसिल रहेगी।

2 min read
Google source verification
कैफियात एक्सप्रेस

कैफियात एक्सप्रेस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. ठंड का मौसम शुरू होते ही यात्रियों की समस्या बढ़ने लगी हैं। कोहरे के कारण ट्रेनों की लेट लतीफी ने जहां परेशानी बढ़ा दी है। वहीं रेलवे ने ट्रेन के शिड्यूल में बड़ा बदलाव कर दिया है। इससे यात्रियों का अब मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। कारण कि कैफियात एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन अब व दो दिन ही डाउन रद्द रहेगी। इसके अलावा उत्सर्ग एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है।

कोहरा के कहर को देखते हुए रेलवे ने 02 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैफियात व उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का शिड्यूल जारी किया है। कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन को दो दिसंबर से सप्ताह में दो दिन आजमगढ़ से दिल्ल्ली जाने वाली व दो दिन दिल्ली से आजमगढ़ आने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार-शनिवार व आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली गुरुवार व रविवार को निरस्त रहेगी। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं विभाग को प्रतिदिन लगभग छह लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। इसी तरह छपरा से चलकर फरूखाबाद जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस को भी 02 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12225 कैफियात एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार व रविवार यानि 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 दिसंबर, 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 व 30 जनवरी तथा 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24 व 27 फरवरी को आजमगढ़ से निरस्त की गई है। यानि की उक्त तिथियों में ट्रेन का संचालन नहीं होगा। इसी तरह दिल्ली से आजमगढ़ आने वाली 12226 कैफियात एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार व शनिवार यानि कि 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 व 29 दिसंबर, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 जनवरी तथा 02, 05, 09, 12, 15, 19, 22 व 26 फरवरी को निरस्त रहेगी।