21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव ने मायावती को दिया बड़ा झटका, इस नेता को पार्टी में कराया शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
akhilesh yadav and Mayawati

अखिलेश यादव और मायावती

आजमगढ़. गठबंधन की चर्चाओं के बीच सपा ने बसपा को बड़ा झटका दिया है। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने बसपा नेता कमलेश यादव को समाजवादी पार्टी में शामिल कर लिया है। बसपा के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। कारण कि इस दल में यादव नेताओं की काफी कमी है।

बता दें कि कमलेश यादव छात्र जीवन से ही राजनीति से जुडे हुए है। वे डीएवी डिग्री कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के लिए लंबे समय से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए थे। सक्रिय नेता के तौर पर उन्होंने चुनावों में बसपा की काफी मदद की है।

शनिवार को कमलेश लखनऊ जाकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिए। स्वयं अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि कमलेश यादव संघर्षशील नेता हैं। इनके आने से समाजवादी पार्टी की ताकत और मजबूत होगी।

कमलेश यादव ने कहा कि वे सपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसका निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। विजय यादव पूर्व प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य राजाराम सोनकर, राजेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष हरिश्चन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव, बबिता चौहान, दुर्गेश यादव, मनोज यादव पूर्व सभासद, मेराज अहमद, मोइन शेख, तारिक अहमद सभासद आदि ने मुख्यालय पहुंचने पर कमलेश का जोरदार स्वागत किया।

BY- RANVIJAY SINGH