30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Loksabha Election: चाची से आशीर्वाद लेकर धर्मेंद्र यादव नामांकन, मुलायम सिंह यादव को किया याद

आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने किया नामांकन...

less than 1 minute read
Google source verification
dharmendra yadav

नामांकन से पहले चाची से आशीर्वाद लेते धर्मेंद्र यादव

Loksabha Election: सदर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव नामांकन किया। इस दौरान सैकड़ों समर्थकों के साथ वह कलेक्ट्रेट पहुंचे। धर्मेंद्र नामांकन से पहले अपने आवास पर चाची से आशीर्वाद लिया। वहीं आज ही भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव भी नामांकन करेंगे वह भी कलेक्ट्रेट पहुंच रहे है।

गौरतलब है कि पिछली बार हुए लोकसभा के उपचुनाव में भी धर्मेंद्र यादव ने आजमगढ़ में चुनाव लड़ा था,परंतु उस चुनाव में वो बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ से 8 हजार के अंतर से चुनाव हार गए थे। इस बार पुनः वह आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से अपनी चुनावी ताल ठोक रहे। उनको हराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली इस बार साइकिल पर सवार हो करके विधान परिषद पहुंच चुके हैं। देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार चुनावी रंग किसको अपने रंग में रंगता है।

धर्मेंद्र यादव ने आजमगढ़ में बनाया स्थाई निवास

मंगलवार 30 अप्रैल को धर्मेंद्र यादव ने परानापुर (हरिवंशपुर) स्थित अपने स्थाई निवास में विधिवत हवन पूजन के साथ गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहाकि उनका आजमगढ़ से विशेष लगाव था और वह इसे अपना दूसरा घर मानते थे, वह जब भी राजनीति में कोई नया कदम उठाते थे तो आजमगढ़ की जनता से पहला आशीर्वाद लेते थे।

आजमगढ़ से अमन गुप्ता की रिपोर्ट

Story Loader