10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजमगढ़ में डिंपल यादव बोलीं- 10 साल के भाजपा शासनकाल में हर तरफ बर्बादी का मंजर

Lok Sabha Elections 2024: आजमगढ़ में सपा नेता डिंपल यादव ने मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 सालों में भाजपा की सरकार में हर तरफ बर्बादी का ही मंजर देखने को मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mainpuri Lok Sabha Result 2024

Mainpuri Lok Sabha Result 2024

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव ने आजमगढ़ में एक चुनावी जनसभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 10 सालों में भाजपा की सरकार में हर तरफ बर्बादी का ही मंजर देखने को मिला है। मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव ने जिले के विकास को नया आयाम देने का काम किया।

उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ के विकास को आगे बढ़ाने के लिए ही धर्मेंद्र यादव को यहां से प्रत्याशी बनाया है। यह चुनाव परिवर्तन और संविधान को बचाने का चुनाव है।

बीजेपी सरकार में व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है: डिंपल यादव

डिंपल यादव ने आगे कहा कि इस सरकार में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी हुई है। वहीं व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है। किसान बदहाल है। ऐसे में आजमगढ़ की जनता से अपील है कि इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को इस चुनाव में जीताकर नई सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाए।

उन्होंने आगे कहा कि आजमगढ़ हमेशा ही समाजवादियों का गढ़ रहा है। यह नेताजी की कर्मभूमि रही है। नेता जी सदैव आजमगढ़ को अपना दिल समझते थे। आजमगढ़ के विकास में समाजवादी पार्टी की सरकार का योगदान रहा है।

युवा रोजगार पाने के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहा है: डिंपल यादव

डिंपल यादव ने कहा कि आज युवा रोजगार पाने के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहा है। आर्थिक रूप से देश कमजोर हुआ है। ऐसे में तीसरी बार सरकार बनाने का सपना देख रहे भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है। संविधान को बदलने की बात करने वाली वर्तमान सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।