
आजमगढ़ : बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की आजमगढ़ के एमपी एमएलए कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई. तरवा थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में मजदूर की हत्या मामले में पेशी हुई. मंगलवार को एक गवाह का बयान हुआ और अभी गवाही जारी है। इसके साथ ही न्यायाधीश ने अब इस मामले में सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तिथि नियत कर दिया है।
क्या है पूरा मामला जिसमे हुई माफिया मुख्तार की पेशी
तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला में सड़क निर्माण ठेके को लेकर माफिया मुख्तार अंसारी के लोगों ने वर्ष 2014 में ठेकेदार पर हमला किया था। जिसमे ठेकेदार तो बालबाल बच गया था लेकिन उसके दो मजदूर घायल हो गए थे। जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी। इस मामले में ठेकेदार की तरफ से मुख्तार अंसारी व उसके लोगों के खिलाफ तरवां थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
मामला एमपीएमएलए कोर्ट में चल रहा है। मंगलवार को इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुआ। मंगलवार को न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा के समक्ष गवाह विश्वजीत उर्फ राहुल सिंह का बयान हुआ। गवाही अभी चल रही है। प्रदेश सरकार द्वारा इस मामले में नवनियुक्त किए गए विशेष अभियोजक राधेश्याम मालवीय ने बताया कि इस मामले में न्यायाधीश ने अब सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तिथि नियत किया है
Updated on:
27 Jun 2023 10:04 pm
Published on:
27 Jun 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
