
Maharaja Suheldev State University News
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध आजमगढ़ और मऊ जनपद के महाविद्यालयों पर बड़ी कार्रवाई की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिसंबर-जनवरी में हुई सेमस्टर परीक्षाओं में आजमगढ़ के दो महाविद्यालयों और मऊ के 16 महाविधायलयों पर सत्र 2022-23 सेमेस्टर परीक्षा से सम्बंधित परीक्षाओं में अनियमितता पायी थी। इसके बाद यूएफएम (अनुचित साधन) समिति की संस्तुति पर यह कार्रवाई की है।
दोबारा होगी सभी परीक्षा
विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ सर्वेश पांडेय ने बताया कि सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय की समेस्टर परीक्षाएं दिसंबर-जनवरी में हुई थी। इस दौरान कुलपति प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने परीक्षा की शुचिता के लिए सचल दल व पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी। इसमें आजमगढ़ के दो और मऊ के 16 महाविद्यालयों में अनियमितता मिली थी, जिसपर यह कार्रवाई हुई है और अब यहां दोबारा परीक्षा होगी।
महाविद्यालय वहन करेगा खर्च
कुलसचिव ने बताया कि परीक्षा समिति के निर्णय के अनुसार निरस्त परक्षाएं दोबारा अलग से अनुदानित एवं राजकीय महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्र पर कराई जाएगी। इसका पूरा व्यय सम्बंधित महाविद्यालय वहन करेगा। उन्हने बताया कि यह कार्रवाई परीक्षा में नकल सामाग्री के इस्तेमाल की रिपोर्ट पर यूएफएम समिति ने की है।
आजमगढ़ के इन दो महाविद्यालयों में ये परीक्षाएं होंगी दोबारा
विश्वविद्यालय ने आजमगढ़ के फातिमा हिंद महिला महाविद्यालय माहुल की समाजशास्त्र स्नातक प्रथम सेमेस्टर और दिनेश सिंह स्मारक महाविद्यालय पकड़ी, अहरौला की भी समाजशास्त्र स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त की है। इन दोनों महाविद्यालयों की निरस्त परीक्षा नए शेड्यूल से अन्य महाविद्यालयों में कराई जाएगी
मऊ में ये परीक्षाएं हुईं हैं निरस्त
मऊ जनपद के 16 महाविद्यालयों की परीक्षाएं निरस्त की गयी है। इसमें श्रीमती इंदिरा गांधी महाविद्यालय डुमरी, मर्यादपुर की स्नातकोत्तर प्राचीन इतिहास, अमरजीत सिंह शिक्षा स्मारक महाविद्यालय सोनाडीह अमिला की रसायन विज्ञान-एमए प्रतहम सेमेस्टर तृतीय प्रश्न पत्र, दुलारी पानमती महिला महाविद्यालय जगदीशपुर गहनी की औद्योगिक रसायन-बीए प्रथम सेमेस्टर, अक्षयवर मल्ल महाविद्यालय सुल्तानपुर बारहगांव की समाजशास्त्र प्रथम सेमेस्टर, लालसर कृषक महाविद्यालय टकटेउवां रामपुर की गृह विज्ञान-एमए प्रथम सेमेस्टर का चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षा निरस्त की गयी है।
मऊ के इन महाविद्यालयों की भी परीक्षा हुई निरस्त
इसके अलावा मऊ के वीबीएस महिला पीजी कालेज, अल्लीपुर की अंग्रेजी स्नातक तृतीय सेमेस्टर, श्रीकृष्ण महिला पीजी कालेज सिपाह इब्राहिमपुर की अंग्रेजी स्नातक तृतीय सेमेस्टर व रसायन विज्ञान स्नातक प्रथम सेमेस्टर, शम्भूनाथ महाविद्यालय तिनहरी परसूपुर की एमए वनस्पति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर का चौथा प्रश्न पत्र, रेशमा डिग्री कालेज पाउस गोठा का गृह विज्ञान स्नातक तृतीय सेमेस्टर, हैं महाविद्यालय पीवाताल की एमए भूगोल की प्रथम सेमेस्टर का तीसरा और चौथा पेपर, समाजशास्त्र एमए का प्रतहम सेमेस्टर का तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा निरस्त की गयी है।
इन महाविद्यालयों में भी पायी गयी अनियमितता, हुई परीक्षा निरस्त
मऊ जनपद के रामलगन पीजी कालेज जमालपुर, मिर्जापुर, घोसी की भूगोल स्नातक प्रथम सेमेस्टर, अवधनारायण सिंह महाविद्यालय सुल्तानीपुर की गणित स्नातक के प्रथम वर्ष की परीक्षा, पुरषोत्तम महाविद्यालय की एमए गृह विज्ञान प्रथम सेमेस्टर चतुर्थ प्रश्न पत्र, श्रीदुर्गा जी महाविद्यालय क्यामपुर, मोहम्मदाबाद गोहना की एमए भूगोल की प्रथम सेमेस्टर का तृतीय प्रश्न पत्र, शानित सिंह महाविद्यालय भौपौरा की बीए अंग्रेजी की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा और पब्लिक महिला सहर डिग्री कालेज बरामदपुर मोहम्मदाबाद की एमए शिक्षा शास्त्र की सेमेस्टर तृतीय प्रश्न पत्र की निरस्त की गयी है।
Published on:
28 Apr 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
