उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और आसपास के जिलों में आज उमस के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। आसमान में घने बादल छाए हैं। बीच-बीच में तेज धूप भी निकल रही है। और कहीं कहीं बारिश भी हो रही है.
आजमगढ़: मौसम विभाग ने पूर्वांचल के आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर और देवरिया में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश और आकाशीय बिजली की खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने मऊ में रेड अलर्ट भी जारी कर रखा है. ऐसे में आज दोपहर के बाद से मानसून सक्रिय होने की पूरी संभावना है. मऊ, बलिया, आजमगढ़ और गाएसगाजीपुर में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में घरों के बाहर निकलने से बचे विशेष करके खेत खलिहान में क्योंकि आकाशीय बिजली का खतरा अधिक रहेगा.
आकाशीय बिजली का अत्यधिक खतरा
मानसून के सक्रिय होते ही जहां गर्मी और उमस से राहत मिल रही है. वहीं आकाशीय बिजली से लोगों की जान जा रही है. बृहस्पतिवार गाजीपुर में बिजली गिरने से भदेसर निवासी सरिता देवी उम्र 48 वर्ष, माटा गांव निवासी रीना राजभर 40 वर्ष,गीतांजलि उम्र 45 वर्ष तथा चकदरिया गांव निवासी रमिता उम्र 40 की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
वहीं बलिया जिले की निवासी कोडउपुर निवासी दीपक गुप्ता और बिहार के नालंदा निवासी विपिन की मौत हो गई।
ऐसे में बारिश के समय घर से बाहर निकलने से बचें या अगर घर से बाहर हैं तो सावधान रहें.
बलिया का मौसम
बलिया जिले में आज बारिश की संभावना है . दिनभर बादल छाए रहन से कुहरा जैसा दिखेगा. जिले का तापमान 32 से 27 बीच रहेगा जिससे उमस भरी गर्मी रहेगी. और हवा की रफ्तार 6 किमी/घंटा रहेगा. अगले 2 दिन तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है.
आजमगढ़ का मौसम
आज जिले में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। और हवा की सबसे तेज रफ्तार 6 किमी/घंटा रहेगा. तापमान थोड़ा कम होने से गर्मी से राहत मिलेगी परंतु उमस से जनजीवन बेहाल रहेगा. अगले 3 दिन तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है.
मऊ का मौसम
आज जिले में दिनभर बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश की संभावना है. बारिश से तापमान में गिरावट रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी. तापमान 31 से 27 के बीच रहेगा. वहीं हवा की रफ्तार 8 किमी/घंटा रहेगा.