आजमगढ़ के आसपास के जिलों में आज बूंदाबांदी की जानकारी मिल रही है बलिया से अच्छी बारिश की संभावना है । दिन में तेज धूप भी निकलने की संभावना है। आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। उमस के कारण लोगों को परेशानी होगी। मौसम पर पूरब और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर दिखाई पड़ेगा। आइए जानते हैं मऊ, बलिया के मौसम के बारे में
आजमगढ़ के आसपास के जिलों में तापमान 34 डिग्री के आसपास बना है। मौसम विभाग के अनुसार कहीं छुटपुट बारिश तो कहीं तेज धूप निकलने की संभावना है। मौसम पर पूर्व और पूरब दक्षिण दिशा से आने वाली हवाओं का असर दिखाई पड़ेगा।
आजमगढ़ का मौसम
आज जिले में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। और हवा की सबसे तेज रफ्तार 8 किमी/घंटा रहेगा. तापमान थोड़ा कम होने से गर्मी से राहत मिलेगी परंतु उमस से जनजीवन बेहाल रहेगा. अगले 3 दिन तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है.
मऊ का मौसम
आज जिले में दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी होगी जिससे तापमान में गिरावट रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी. तापमान 35 से 28 के बीच रहेगा. वहीं हवा की रफ्तार 8 किमी/घंटा रहेगा.
बलिया का मौसम
बलिया जिले में आज बारिश की संभावना है . दिनभर बादल छाए रहन से कुहरा जैसा दिखेगा. जिले का तापमान 31 से 26 बीच रहेगा जिससे उमस भरी गर्मी रहेगी. और हवा की रफ्तार 18 किमी/घंटा रहेगा. अगले 2 दिन तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है.