18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद अखिलेश यादव ने एक और श्रमिक की मौत पर दी एक लाख की सहायता, अब तक चार श्रमिकों की कर चुके मदद

पूर्व सीएम व आजमगढ़ सांसद अखिलेश यादव ने जनता से किया अपना वादा पूरा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
सांसद अखिलेश यादव ने एक और श्रमिक की मौत पर दी एक लाख की सहायता, अब तक चार श्रमिकों की कर चुके मदद

सांसद अखिलेश यादव ने एक और श्रमिक की मौत पर दी एक लाख की सहायता, अब तक चार श्रमिकों की कर चुके मदद

आजमगढ़. पूर्व सीएम व आजमगढ़ सांसद अखिलेश यादव ने जनता से किया अपना वादा पूरा किया है। अखिलेश यादव ने एक और प्रवासी श्रमिक की मौत पर परिजनों को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी। सपा नेताओं ने श्रमिक के घर जाकर सांत्वना दी और खाते में धनराशि पहुंचने की जानकारी दी।

बता दें कि अखिलेश यादव ने कोरोना संक्रमण के दौरान श्रमिकों की मौत पर सपा की तरफ से एक लाख रूपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। पूर्व में अखिलेश यादव ने मुबारकपुर, तमौली सहित तीन गांव के श्रमिकों के निधन पर आर्थिक सहायता दी थी। अब उन्होंने सगड़ी तहसील क्षेत्र के भुवना बुजुर्ग गांव निवासी धर्मेंद्र यादव के निधन पर उनके परिजनों को एक लाख की सहायता दी है।

धर्मेन्द्र यादव रोजी-रोटी के लिए चेन्नई रहते थे। लाकडाउन में घर आते समय वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज में उनका निधन हो गया था। जानकारी मिलने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके पिता बेचू यादव के खाते में एक लाख रूपया भेजा है। पूर्व सीएम द्वारा परिवार को भेजा गया सांत्वना पत्र लेकर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, राकेश यादव ’गुड्डू’ एमएलसी, पूर्व प्रत्याशी जयराम सिंह पटेल, शिवसागर यादव, अवधराज राजभर, अमरनाथ यादव, जयहिन्द यादव, श्यामबिहारी यादव मृतक के घर पहुंचे नेताओं ने परिजनों से मिलकर आर्थिक सहायता की जानकारी दी व निधन पर दुख व्यक्त किया।