Mukhtar Ansari : कांस्टेबल की गवाही के बाद न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट ओम प्रकाश वर्मा ने गैंगेस्टर के मुकदमें की सुनवाई के लिए अगली तारीख सात जून निर्धारित कर दिया।
Mukhtar Ansari : मजदूर हत्याकांड में लेंगे गैंगेस्टर के मामले में शुक्रवार को आजमगढ़ एमपी/एमएलए कोर्ट में माफिया मुख्तार की पेशी हुई। इस पेशी में माफिया बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा। इस मामले में कांस्टेबल की गवाही हुई। इसके बाद कोर्ट ने अगली तारीख 7 जून मुकर्रर कर दी।
मजदूर हत्याकांड में लगा है गैंगेस्टर
माफिया मुख्तार पर 2014 में तरवां में एक मजदूर की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें 10 और लोग भी नामजद हैं। इसमें बाद में गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की सुनवाई आजमगढ़ एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। घटना में शामिल कई आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
गैंगेस्टर में हुई पेशी
मजदूर हत्याकांड में लगे गैंगेस्टर एक्ट में शुक्रवा को सुनवाई हुई जिसमें मुख़्तार की पेशी बांदा जेल से ऑनलाइन हुई। इस दौरान गैंगेस्टर में गवाह कांस्टेबल जितेंद्र सिंह यादव की गवाही हुई। कोर्ट ने अभियोजन और बचाव पक्षों की दलीलों को सुना और अगली तारीख दे दी।