आजमगढ़. शिवा पीजी कालेज तेरही कप्तानगंज में एनसीसी की 99 वीं बटालियन के तत्वावधान में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें जिले के अलावा मऊ, अंबेडकरनगर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर के 600 कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन कैडेटों में काफी उत्साह दिखा। छात्रा कैडेट भी फायरिंग रेंज पर अपनी ऊर्जा दिखाने में उत्साहित दिखी। सर्व प्रथम योगा कराने के बाद फायरिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानी को कैंप सूबेदार मेजर प्रवेश कुमार एवं सूबेदार राणा ने कैडेटों को सिखाया। कैंप कमांडेंट ले. कर्नल एसके मेहरा ने फायरिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। फायरिंग की बारिकियों के संबंध में बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सैनिक यदि पसीना बहा दिया तो उसे किसी भी युद्ध के दौरान उसे अपना खून नहीं बहाना पड़ेगा।
उन्होंने छात्रा कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्होंने यहां भी सिद्ध कर दिया कि छात्राएं किसी भी मायने में पीछे नही हैं बल्कि यहां तो उनसे छात्रों को ही सीख लेने की आवश्यकता है। सायंकालीन सत्र के दौरान 70 कैडेट्स के साथ सूबेदार मेजर प्रवेश कुमार तेरही मलिन बस्ती में गए और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ उससे होने वाले लाभ से अवगत कराया। महत्वपूर्ण दायित्व कैप्टन यशवंत प्रताप सिंह, प्रशिक्षण एवं पीआरओ कैप्टन एसजे सिंह, कैंप क्वाटर थर्ड आफिसर बीके सिंह व अन्य व्यवस्था के लिए कैप्टन लेफ्टीनेंट एमएम पांडेय लगे हैं।