31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल से युवकों का शव लेने रवाना हुए परिजन, सा‌‌थ में नायब तहलीदार को क्यों भेजा गया?

नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवकों का शव लेने के लिए परिवार के लोग रवाना हो गए है। जिलाधिकारी स्वयं पूरे मामले की मनीटरिंग कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
शव लेने नेपाल के लिए रवाना होते परिवार के लोग

शव लेने नेपाल के लिए रवाना होते परिवार के लोग

नेपाल विमान हादसे में मृत लोगों का शव गाजीपुर लाने का प्रयास तेज हो गया है। नेपाल दूतावास से वार्ता के बाद गाजीपुर डीएम ने मृतक के परिजनों को नेपाल भेज दिया है। उसके साथ नायाब तहसीलदार, एक मजिस्ट्रेट और कॉन्स्टेबल कांस्टेबल भी भेजे गए है। डीएनए मिलान के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

गाजीपुर के चार युवकों की हुई है मौत
नेपाल विमान दुर्घटना में गाजीपुर के चार युवकों की मौत हुई है। इसमें विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा शामिल हैं। चारों मित्र थे और एक साथ सफर कर रहे थे।


कासिमाबाद कोतवाली से रवाना हुए परिजन
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने परिजनों को नेपाल भेजने की जिम्मेदारी एडीएम अरुण कुमार सिंह को सौंपी थी। उन्होंने कासिमाबाद कोतवाली से दो वाहनों में आठ लोगों को रवाना किया है।


बॉर्डर पर न हो दिक्कत इसलिए साथ भेजे गए अधिकारी
परिवार को नेपाल जाने में दिक्कत न हो इसलिए नायब तहसीलदार को साथ भेजा गया है। बॉर्डर पर नायब तहसीलदार परिवार के लोगों की इंट्री कराएंगे। इसके बाद बाद वापस लौट आएंगे। कांस्टेबल के साथ परिवार के लोग दूतावास जाएंगे।

दूतावास के अधिकारी करेंगे मदद
नेपाल में भारतीय दूतावास के अधीकारी परिवार के लोगों की मदद करेंगे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से बात कर ली है। उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाएगा।

अब तक नहीं हुई शव की शिनाख्त
दुर्घटना में मृत लोगों के शव बुरी तरह झुलस गए हैं। इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पहचान के लिए भी परिवार के लोगों को भेजा गया है।


डीएनए टेस्ट से होगी पहचान
परिवार के लोगों से शव की शिनाख्त कराई जाएगी। इसके बाद अगर वे शव नहीं पहचान पाते हैं तो डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। शव की सही पहचान होने के बाद परिवार को दिया जाएगा।

IMAGE CREDIT: patrika

यह भी पढ़ेः नेपाल विमान हादसे में कमाऊ बेटा नहीं रहा, आर्थिक मदद नहीं मिली तो बिखर जाएगा परिवार


प्रक्रिया में लग सकते हैं दो से तीन दिन
जिलाधिकारी की माने तो यह पूरी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश की जाएगी। फिर भी दो से तीन दिन लगने की संभावना है। शव को गाजीपुर लाने में भी प्रशासन परिवार की पूरी मदद करेगा।


डीएम बोली, जल्द दी जाएगी आर्थिक सहायता
डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दी जानी है। इसकी फॉर्मेलिटी पूरी करा ली गई है। जल्द ही चेक परिवार के लोगों को सौंप दिया जाएगा।

Story Loader