scriptNepal plane crash family members went Nepal for dead body will identified by DNA test | नेपाल से युवकों का शव लेने रवाना हुए परिजन, सा‌‌थ में नायब तहलीदार को क्यों भेजा गया? | Patrika News

नेपाल से युवकों का शव लेने रवाना हुए परिजन, सा‌‌थ में नायब तहलीदार को क्यों भेजा गया?

locationआजमगढ़Published: Jan 17, 2023 02:32:33 pm

Submitted by:

Ranvijay Singh

नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवकों का शव लेने के लिए परिवार के लोग रवाना हो गए है। जिलाधिकारी स्वयं पूरे मामले की मनीटरिंग कर रही हैं।

शव लेने नेपाल के लिए रवाना होते परिवार के लोग
शव लेने नेपाल के लिए रवाना होते परिवार के लोग

नेपाल विमान हादसे में मृत लोगों का शव गाजीपुर लाने का प्रयास तेज हो गया है। नेपाल दूतावास से वार्ता के बाद गाजीपुर डीएम ने मृतक के परिजनों को नेपाल भेज दिया है। उसके साथ नायाब तहसीलदार, एक मजिस्ट्रेट और कॉन्स्टेबल कांस्टेबल भी भेजे गए है। डीएनए मिलान के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.