18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पीने के विवाद में बदमाशों में मारपीट, रॉड से पीटकर एक की हत्या

मृतक पर लूट व लड़कियों से छेड़खानी सहित कई ममाले हैं दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
beaten

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया

आजमगढ़. अहरौला थाना क्षेत्र के गोपालगंज बाजार में शराब पीने के दौरन बदमाशों में मारपीट हो गयी। इस दौरान बदमाशों ने अपने ही एक साथी को लाठी डंडे और राड से पीटकर अधमरा कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक अपराधी प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ लूट और छेड़खानी के कई मामले दर्ज है। प्राथिमिकी दर्ज कर उसके साथियों की तलाश जारी है।

बताते है कि गोपालगंज बाजार में मंगलवार की देर रात आधा दर्जन युवकों ने एक युवक पर लाठी डंडे व राड से हमला कर अधमरा कर दिया। हमलावरों को लगा कि युवक की मौत हो चुकी है तो वे उसे छोड़कर चले गये। इसी बीच चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और लहूलुहान युवक को जिला अस्पताल भेजने के साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची वहीं बड़ी वारदात की जानकारी होने पर अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए।

जिला चिकित्सालय में जांच के बाद चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण अधिक रक्तश्राव बताया गया। मृतक की पहचान सौरभ (22) पुत्र प्रदीप सिंह ग्राम परड़ी बासथान थाना अहरौला के रूप में की गयी। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह के मुताबिक मृतक और हमलावर आपराधिक गैंग से जुड़े हुए है। शराब पीने के विवाद में उसके साथियों ने ही हमला कर उसे घायल कर दिया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक पर लूट, छेड़खानी जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

BY-Ranvijay Singh