30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूलपुर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो डकैत गिरफ्तार

लुटेरों के पास नकद, पिस्टल व तमंचा बरामद किया गया है।

2 min read
Google source verification
Loot case disclosed

लूटकांड का खुलासा

आजमगढ़. फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक व्यापारी से 12 लाख रूपये के लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लुटेरों के पास नकद, पिस्टल व तमंचा बरामद किया गया है।


पीड़ित उमाशंकर जायसवाल पुत्र शिवकुमार जायसवाल निवासी कस्बा फूलपूर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ जो वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रान्सफर का कार्यकर्ता है। एक्सिस बैंक व आईसीआई बैंक से कुल 12.20 लाख रूपये निकालकर सरायमीर से अपने घर फूलपुर दो पहिया से जा रहा था कि बदमाशों ने गंगा प्रसाद इण्टर कॉलेज जगदीशपुर के सामने मोटर साईकिल में टक्कर मारकर पैसों से भरा बैग छीन लिया था।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ मनोज कुमार तिवारी व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ त्रिवेणी सिंह मौके पर पहुंचकर पूछताछ की थी और चार टीम का गठनकर बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी व रूपये की बरामदगी के निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर उपरोक्त अपराध में जनपदीय पुलिस द्वारा घटना का अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में थाना क्षेत्र फूलपुर से गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख 3 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल 32 बोर व एक कट्टा 315 बोर मय कारतूस व पासपोर्ट व झोला बरामद हुआ ।


पुलिस ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह घटना की योजना करीब 4 माह पहले वसीम कतरा नूरपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ की सूचना पर फूलपुर में ही बैठकर बनायी गयी थी जिसको पहले भी दो बार हम लोग ने लूटने का प्रयास किया था । प्रथम बार हम लोगों ने इसके पीछे पीछे चल रहे थे जब तक क्राईम ब्रान्च की गाड़ी अचानक आ जाने के कारण हम लोग रास्ता बदल कर चले गये, दूसरी बार जब हम लोग लूटने पहुंचे तो कोई हत्या हो गयी थी, पुलिस की गाड़ियां काफी आ जाने के प्लान सफल नहीं हो पाया था।

आरोपियों ने बताया इस बार योजना के मुताबिक 29 जुलाई को साकिर पारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, अकदश फरीहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़, असवद फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़, उमर निवासी फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़, जकी खान छित्तेपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, रेहान उर्फ नन्हे निवासी छित्तेपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ सुबह से ही उमाशंकर जायसवाल के पीछे लगे थे। हमलोग की गाड़ी स्विफ्ट डिजायर थी, जिसपर महाराष्ट्र का नम्बर व ओला कम्पनी का स्टीकर लगा था। पैसा निकालकर उमाशंकर जायसवाल खरेवा मोड़ के पास पहुंचा तो रेहान ने ईशारे से स्वीफ्ट डिजायर में बैठे लोगों को उमाशंकर जायसवाल को लगा दिया और पीछे पीछे खुद मोटरसाईकिल से पीछा करने लगे जैसे ही जगदीशपुर पेट्रोल पम्प के आगे सुनसान स्थान पर पहुंचे तो गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने का प्रयास किये परन्तु सामने से ट्रक आ जाने के कारण सफल नहीं हुए। कुछ दूर आगे बढ़ने पर जगदीशपुर इण्टर कॉलेज के सामने स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी से उमाशंकर जायसवाल की मोटरसाईकिल में टक्कर मारकर गिरा दिया गया और कट्टा व पिस्टल दिखाकर उमाशंकर जायसवाल का झोले से भरा बैग व मोबाईल लूटकर कुछ दूर आगे जाकर गाड़ी पुनरू सरायमीर की तरफ मोड़कर लेकर भाग गये। लूट के पैसे का हमलोग में बंटवारा कर लिया।

BY- RANVIJAY SINGH

Story Loader