
PM Modi in azamgarh
Azamgarh: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ की जनता को बड़ी सौगात देने के लिए 10 मार्च को आजमगढ़ आ रहे है। मंदुरी एयरपोर्ट व महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का उद्घाटन दस मार्च को किया जायेगा। जिसके बाद महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ की जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर 2 दिन पहले सीएम योगी आजमगढ़ पहुँच कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण कर चुके है। वहीं अब पीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं।
लोकसभा में बने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ में साढ़े चौदह एकड़ में 10805. 45 लाख की लागत से बने महराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय की नींव गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 नवंबर 2021 में रखी थी। विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन बनकर लगभग तैयार हो चुका है। जनवरी माह में सीएम ने दौरा कर विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का जायजा लिया था। प्रधानमंत्री अपने दौरे पर विवि का भी लोकार्पण करेंगे।
महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी बनकर तैयार
मीडिया से बातचीत के दौरान महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर उमाकांत प्रसाद ने बताया कि यूनिवर्सिटी पूरी तरह बनकर तैयार हो चूका है। इस यूनिवर्सिटी में कूल 21 फैक्युलिटी के साथ ही छात्र छात्राओं के बुनियादी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। इसमें फिटनेस के लिए जीम,हेल्थ के लिए हॉस्पिटल के साथ ही शॉपिंग माल,एटीएम,मिनी बैंक,पोस्ट ऑफिस के साथ ही स्टेडियम भी बनाया गया है। वही सुरक्षा की बात करे तो यूनिवर्सिटी के अंदर पुलिस चौकी भी बनकर तैयार है।
Published on:
09 Mar 2024 08:03 am

बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
