जिला मुख्यालय के अंबेडकर पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए पहले तो सब कुछ सामान्य नजर आया लेकिन स्थानीय खुफिया इकाई व सहयोगी अधिकारियों के साथ हुए परामर्श के बाद नवागत कप्तान कुंतल किशोर के आदेश पर खाकी वर्दीधारी जवान सड़कों पर उतर आए। नगर की यातायात व्यवस्था के साथ ही अन्य स्थितियों को संभालने के लिए जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। दोपहर करीब एक बजे जैसे ही पुलिस अधीक्षक को बेलइसा में ओलमा कौंसिल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाने वाले बवाल की सूचना मिली उन्होंने अपने कार्यालय में तैनात जवानों को हेलमेट, डंडा व बाडी प्रोटेक्टर के साथ मौके के लिए रवाना कर दिया। एसपी का निर्देश पाते ही जवान भी पूरी रौ में नजर आए और सभी आदेश का पालन करने के लिए अपने साधनों से मौके के लिए रवाना हो गए। एसपी ने पूर्व में इस कार्यक्रम के दौरान होने वाले विवाद की जानकारी के बाद पूरे जनपद को हाई एलर्ट मोड पर कर दिया। नतीजा रहा कि जनपद के हर थानों की पुलिस इस कार्यक्रम के प्रति सतर्क नजर आई।