22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election 2024: आजमगढ़ में भाजपा नेताओं पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आजमगढ़ में भाजपा नेताओं पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें पुष्कर मिश्रा सहित 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आदर्श संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजपा के युवा मोर्चा के प्राधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में जमकर हूटर भी बजाए और शक्ति प्रदर्शन भी किया।

2 min read
Google source verification
azamgarh_news.jpg

आजमगढ़ में बीजेपी नेता पर हुआ मुकदमा

लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर पूरे देश में लगी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना भाजपा नेताओं को महंगा पड़ा। आजमगढ़ में भाजपा नेताओं पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें पुष्कर मिश्रा सहित 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आदर्श संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजपा के युवा मोर्चा के प्राधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में जमकर हूटर भी बजाए और शक्ति प्रदर्शन भी किया। जिसका वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हुआ। इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
मामला आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन का है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि बृहस्पतिवार को भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जनपद में प्रथम आगमन था। उनके स्वागत समारोह में सैकड़ो की संख्या में भीड़ एकत्रित हुई। पहले तो उनका लोहरा टोल प्लाजा पर स्वागत किया गया। इसके बाद अन्य कई जगहों पर स्वागत किया गया। इसी स्वागत समारोह में आये लोगों द्वारा जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई। तो कुछ लोग तो स्टंट बाजी करते हुए भी नजर आए।
वहीं जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है,तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है। सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 22 मार्च को जिले की मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की अनुमति से अधिक गाड़ियां लेकर चल रहे थे। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आदर्श आचार संहिता लग जाने के बाद प्रत्याशियों के काफिले में 10 से अधिक गाड़ियां नहीं चल सकती। वही धर्मेंद्र यादव के काफिले में 42 से अधिक गाड़ियां थी। इसी आधार पर मेंहनगर थाने में धर्मेंद्र यादव के साथ 42 अन्य लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दे की पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य गुड्डू जमाली के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया था।