
पिस्टल लहराता प्रधान का पुत्र
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर अंजान शहीद के ग्रामसभा में प्रधान और उसके बेटे की दबंगई सामने आयी है। यहां बिजली का बकाया वसूलने पहुंची विद्युत विभाग टीम ने कनेक्शन काटने की कोशिश की तो प्रधान के बेटेे ने पिस्टल तान दी। जेई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
विद्युत उपखंड जीयनपुर के अधिकारी अखिलेश यादव व अवर अभियंता आकाश गुप्त के नेतृत्व में विद्युतकर्मी बुधवार की दोपहर चेकिग व वसूली के लिए दाऊदपुर अंजान शहीद के ग्राम सभा में बड़े बकायेदारों के यहां पहुंचे थे। जेई का आरोप है कि ग्राम प्रधान संजय राम के बड़े भाई अंगद राम के नाम से बिजली का कनेक्शन हैं। उनके यहां विभाग का 1 लाख 48 हजार 412 रुपये बकाया है।
कई बार कहने के बाद भी उन्होंने बिजली जमा नहीं की। इसके बाद लाइनमैन महेंद्र यादव बिजली कनेक्शन काटने के लिए पोल पर चढ़े थे तभी प्रधान के परिवार के लोग मारपीट शुरू कर दिये। इतना ही नहीं अंगद के पुत्र विशाल ने पोल पर चढ़े लाइनमैन पर पिस्टल तान दिया। एक बिजली कर्मी ने इसका वीडियो बना लिया। विद्युत कर्मी द्वारा बनाई गई वीडियो को डिलीट करने के लिए उन्हें काफी देर तक रोके रखा।
जेई की सूचना पर जीयनपुर कोतवाल नंद कुमार तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और विद्युत कनेक्शन कटवाया। अवर अभियंता आकाश गुप्त ने देर शाम को प्रधान पक्ष के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व पिस्टल से जान से मारने की धमकी व मारपीट की तहरीर दी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने देर रात मुकदमा पंजीकृत कर गुरुवार को प्रधान के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
BY Ran vijay singh
Published on:
17 Dec 2020 05:21 pm

बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
