24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिवक्ता समस्याओं का समाधान प्राथमिकता: बीके सिंह

नवीन अधिवक्ता भवन का हुआ उद्घाटन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Apr 27, 2016

advocates

advocates

आजमगढ़. दीवानी न्यायालय परिसर में नवीन अधिवक्ता भवन का उद्घाटन बुधवार को उद्योगपति ठाकुर बीके सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ता समस्याओं का समाधान अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बतायी। साथ ही अधिवक्ताओं को टीनशेड में बैठने से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया।

मुख्य अतिथि ठाकुर बीके सिंह ने कहा कि हम अधिवक्ता बंधुओं के बीच में क्या कहें, क्योंकि अधिवक्ता बुद्धिजीवी वर्ग है। अधिवक्ता बंधुओं को टिनशेड से मुक्त किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं को टीनशेड से जल्द मुक्ति दिलायी जायेगी। अधिवक्ताओं के समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होगा। इस दौरान बीके सिंह ने एक पार्किंग व जेनरेटर देने की घोषणा की।

चिल्ड्रेन कालेज के संस्थापक बजरंग त्रिपाठी ने बीके सिंह के कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि हमने समझा कि बीके साहब काफी उम्रदराज होंगे लेकिन वे काफी नौजवान हैं। उद्घाटन से पूर्व बार के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, अधिवक्ता कैलाश सिंह व पीएन सिंह ने क्रमशः ठाकुर बीके सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई व पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस मौके पर विंध्यवासिनी सिंह, ओमप्रकाश मिश्र, दिग्विजय सिंह, विजय बहादुर सिंह, शिवगोविंद यादव, कृष्ण मोहन उपाध्याय, प्रहलाद लाल श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, लाल बहादुर सिंह, शिव प्रसाद यादव, वसीर अहमद, प्रदीप सिंह, अनिल कुमार राय, प्रमोद सिंह सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे। अंत में मंत्री अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बार के सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया।

ये भी पढ़ें

image