24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, जानें आपके जिलें में कब तक बंद रहेंगे स्कूल

यूपी में शीतलहर से हालात बिगड़ने लगे हैं। गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर समेत 25 शहर घने कोहरे की चपेट में हैं। बिगड़ते मौसम को देखते हुए कई जिलों में 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
public holiday, public holiday 2025, school holiday, schools closed on 24,25,26,27,28 december,holiday

यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

लखनऊ में कब तक बंद रहेंगे स्कूल

लखनऊ में प्री-प्राइमरी और नर्सरी के सभी स्कूल 27 दिसंबर तक बंद रहेंगे। गोंडा में 8वीं कक्षा तक के स्कूल 26 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं, हालांकि शिक्षक स्कूल आकर SIR से जुड़ा काम करेंगे। प्रतापगढ़ में भी 8वीं तक के सभी स्कूल 26 दिसंबर तक बंद रहेंगे।

मैनपुरी में 8वीं तक के स्कूल बंद

मैनपुरी में 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में 30 दिसंबर तक छुट्टी घोषित की गई है। संभल और सुल्तानपुर में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर को बंद रखे जाएंगे। वहीं, मेरठ में 8वीं तक के स्कूल 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे।

संतकबीरनगर में 5वीं कक्षा तक के स्कूल 27 तक बंद

इसके अलावा संतकबीरनगर में 5वीं कक्षा तक के स्कूल 27 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे ठंड में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और पूरी सावधानी बरतें।