14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी फिल्म अभिनेता निरहुवां के खिलाफ प्रदर्शन

भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता परोसने का आरोप

3 min read
Google source verification
भोजपुरी फिल्म अभिनेता निरहुवां के खिलाफ प्रदर्शन

भोजपुरी फिल्म अभिनेता निरहुवां के खिलाफ प्रदर्शन

आजमगढ़. भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता परोसने वाले अभिनेता दिनेश लाल यादव (निरहुवां ) द्वारा चौथे स्तम्भ पर ओच्छी टिप्पणी किये जाने से आहत सामाजिक संगठन प्रयास ने कलेक्ट्रेट चौराहें पर बुधवार को निरहुवां का प्रतिकात्मक पुतला फूंक कर उनके बयान की भर्त्सना की।

पुतला दहन के दौरान प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि जबरदस्ती खुद की फिल्म को अन्य फिल्म से बेहतर बताकर सबसे ज्यादा कमाई की बात कहने वाले निरहुवा के फिल्म का पूरा सच जब चैम्बर आफ फिल्म जनलिस्ट (सीएफजे) के सचिव वरिष्ठ पत्रकार ने खोल दिया तो निरहुआ तमतमा गये और चौथे स्तम्भ से जुड़े श्री सिंह को फोन कर कानून को ताक पर रखते हुए अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी करना शुरू कर दिया। सिंह ने आगे कहा कि भोजपुरी फिल्म को अश्लीलता की हद तक ले जाने वाले अभिनेता जो भोजपुरी संस्कृति के पतन के जिम्मेदार है, शब्दों की मर्यादा को भूलकर भोजपुरी फिल्मों में नग्न तांडव करने वाले, कलमकारों को औकात में रहने की नसीहत दे रहे है जो निंदनीय हैं, सभ्य समाज इसे कभी बर्दाश्त नही करेगा। इस दौरान वीरेन्द्र पाठक राजन सोनकर, मिथिलेश कुमार, शम्भू सोनकर, इंजी सुनील यादव, अतुल श्रीवास्तव, रामजनम, पिंटू मौर्य, आदि मौजूद रहे।


कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखा जोश


आज़मगढ़. विकास खंड कोयलसा बाजार में कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी कोयलसा शैलेंद्र सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी हवलदार सिंह रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का एक भी वादा पूरा नही हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने ही देश का काया कल्प किया है, कांग्रेस पार्टी ने कभी भी झूठ बोल कर चुनावनही लड़ा है। लोकसभा के चुनाव में भारत की जनता पुर्ण बहुमत में सरकार बनाएगी। इस मौके पर प्रमोद सिंह जिला महा सचिव संगठन प्रभारी, त्रिभुवन दूबे, त्रिवेणी पाण्डेय, राजबली राम, राना ख़ातून, सिंगारी गौतम, निर्मला भारती, ज्ञान राम, जितेंद्र नाथ मिश्र, पंकज सोनकर, डॉ सुधाकर, सुनील सैनी, बनवारी राम, श्यामधारी राम, रनबहादुर सिंह, चंद्रकांत मिश्र, अरविन्द सिंह, विवेक राय सहित आदि लोग मौजूद रहे।

विद्युत आपूर्ति से लोगों में उबाल, पूर्व की तरह फिडर करने की मांग


आजमगढ़. अभी बरदह का विद्युत आपूर्ति ठीक हुई थी कि अब उसी से सटे लालगंज नगर का फीडर अलग न होने के कारण विद्युत कटौती से काफी लोग बिलबिला गये है। नगर का फीडर अलग करने की समस्या पर स्थानीय अधिकारी काफी निष्क्रियता बरत रहे हैं।


ज्ञातव्य हो कि शासन की मंशा के अनुसार तहसील मुख्यालय पर बेहतर विद्युत आपूर्ति करने के लिए करोड़ों रुपया खर्च करके नगर हेतु सब स्टेशन का निर्माण कराया गया तथा नगर हेतु दो फीडर बनाया गया। नगर की विद्युत आपूर्ति अलग से होने लगी। इसी बीच गोसाई की बाजार फीडर में गड़बड़ी आ गई अधिकारियों ने तत्काल गोसाई की बाजार फीडर को नगर के फीडर से जोड़ दिया। गोसाई की बाज़ार फीडर काफी दूर तक विद्युत आपूर्ति करता है। उक्त फीडर में यदि कोई गड़बड़ी होती है तो नगर की विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है। कई माह बीत जाने पर भी अधिकारी गोसाई की बाजार फीडर को अलग करने का कोई पहल नहीं कर रहे हैं।

जिससे नगर के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। कृष्ण कुमार मोदनवाल सभासद ने तहसील दिवस में आवेदन देकर गोसाई की बाज़ार फीडर अलग करने की मांग किया है किन्तु इसपर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। विद्युत विभाग की इस निष्क्रियता के कारण नगर में किसी भी समय आक्रोश भड़क सकता है। पड़ रही भारी गर्मी में कभी भी लालगंजवासियों के सब्र का बांध टूट सकता है।

विश्व योग दिवस आज, स्टेडिएम में जुटेंगे योग प्रेमी


आजमगढ़. चौथे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कस लिया है। आजमगढ़ के तीन प्रमुख स्थानो ंपर जिला प्रशासन द्वारा योगाभ्यास कराया जायेगा। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं जिसको लेकर कई पूर्व से ही जागरूकता रैली आदि प्रसार प्रचार किया जा रहा था। इसी क्रम में नगर के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट स्टेडियम ब्रम्हस्थान में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास का आयोजन किया गया है।

इस योग शिविर में पांतजलि टीम भी जिला प्रशासन का सहयोग करेगी। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद नीलम सोनकर अध्यक्षता जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी करेंगे। इसी के अलावा कुंवर सिंह उद्यान तथा पुलिस लाइन ग्राउण्ड में भी योग का आयोजन किया गया है। वहीं अग्रसेन कालेज में आर्ट आफ लिविंग द्वारा योग व ध्यान शिविर का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया शिविर में पहुंचकर कार्यक्रम का सफल बनावे।

By- रणविजय सिंह