21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPF सिपाही ने महिला बुकिंग क्लर्क से की बदसलूकी, निलंबित

RPF सिपाही दिनेश सिंह द्वारा सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक महिला रेलकर्मी के साथ टिकट काउंटर कार्यालय में मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। बताया कि इस मामले की प्रारंभिक जांच कराई गई, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
baliarail.jpg

RPF सिपाही ने महिला बुकिंग क्लर्क से की बदसलूकी

Ballia: बलिया-छपरा रेलखंड पर स्थित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक महिला रेलकर्मी के साथ कथित रूप से मारपीट और दुर्व्यवहार करने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। आरपीएफ बलिया थाना के प्रभारी बीके सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत दिनेश सिंह को प्रारंभिक जांच के बाद बृहस्पतिवार को ही निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मी दिनेश सिंह द्वारा बृहस्पतिवार को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक महिला रेलकर्मी के साथ टिकट काउंटर कार्यालय में मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। बताया कि इस मामले की प्रारंभिक जांच कराई गई, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।

महिला कर्मी ने आरोप लगाया कि बुधवार की शाम ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह अपने घर वापस लौट रही थी, तभी आरपीएफ के सिपाही ने उसके साथ बदसलूकी की। महिला कर्मी ने इसकी शिकायत आरपीएफ के बलिया थाने पर तत्काल फोन से करते हुए घर चली गई। इसके बाद बृहस्पतिवार की सुबह ड्यूटी पर वापस लौटकर वह अपना काम कर रही थी, तभी शराब के नशे में आरपीएफ के सिपाही ने उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया।