scriptसपा नेता के पार्टी से निष्कासन के लिए अखिलेश यादव को लिखा गया पत्र | samajwadi party leader could be expelled from party | Patrika News
आजमगढ़

सपा नेता के पार्टी से निष्कासन के लिए अखिलेश यादव को लिखा गया पत्र

– अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई, पार्टी ने पद से हटाया- जिलाध्यक्ष ने पार्टी से निष्कासन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा ऐसे लोग सिर्फ पहुंचा सकते हैं नुकसान

आजमगढ़Mar 31, 2020 / 10:14 pm

Abhishek Gupta

akhilesh

akhilesh

आजमगढ़. सपा नेता पप्पू यादव को रामायण व देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। एक तरफ जहां पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, तो वहीं सामावादी पार्टी ने भी कार्रवाई करते हुए उसे सभी पदों से हटा दिया है। पप्पू को छह साल के लिए पार्टी से भी निकाला जा सकता है। पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। हवलदार यादव ने पप्पू के कृत्य को पार्टी व समाज के लिए घातक करार दिया है।
बता दें कि लॉक डाउन के दौरान लोग घरों में बोर न हो इसके लिए जनता की मांग पर केंद्र सरकार ने 28 मार्च से डीडी नेशनल पर सुबह-शाम रामायण व महाभारत का प्रसारण शुरू किया है। इसे लोग बड़े उत्साह से देख रहे हैं, लेकिन सरकार की यह पहल कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी सपा नेता पप्पू यादव पुत्र राजेंद्र यादव को रास नहीं आयी और उन्होंने फेसबुक पर सरकार और धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी शुरू कर दी। हद तो तब हो गयी जब उसने देवी देवताओं का नाम लेकर अभद्र पोस्ट शुरू कर दिए। इसके बाद उससे जुड़े लोगों ने ही ट्वीट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग शुरू कर दी।
यहीं नहीं सोशल साइट पर विवाद लगातार बढ़ने लगा तो देर शाम एसओजी ने पप्पू यादव के खिलाफ धारा 153क व 295क के तहत ममाला पंजीकृत कर हिरासत में ले लिया। मंगलवार को पप्पू यादव को मेडिकल के बाद जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा माहौल को खराब करने की कोशिश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गयी है।

Home / Azamgarh / सपा नेता के पार्टी से निष्कासन के लिए अखिलेश यादव को लिखा गया पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो