
Azamgarh news, Pic- patrika
आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गांव में बुधवार तड़के गांगी नदी में एक अर्धनग्न महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की सूचना पर क्षेत्राधिकारी भूपेश पांडेय, कोतवाल विमल प्रकाश राय, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड व एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहनता से जांच की।
मृतका की पहचान चेवार पूरब स्थित बनवासी बस्ती निवासी 37 वर्षीय प्रनिला पत्नी भानु के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, प्रनिला दो दिन पूर्व अपने घर से अचानक लापता हो गई थी। बुधवार सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में गांगी नदी में पाया गया।
महिला के शरीर पर कपड़े पूरी तरह से नहीं थे, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या और संभवत: शारीरिक शोषण का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि घटना के बाद से मृतका का पति भानु फरार है, जिससे उस पर संदेह गहराया है। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
मृतका के दो मासूम बेटियां हैं, जिनकी उम्र पांच और छह वर्ष है। सूचना पर मृतका के ससुर रामलाल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहीं, मृतका का मायका जौनपुर जनपद के बर्दिया गांव में स्थित है। पुलिस ने फरार पति की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।
प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए मामले की जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Published on:
17 Jul 2025 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
