29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shreya tiwari: श्रेया तिवारी के परिजनों ने सांसद निरहुआ पर लगाया बड़ा आरोप…की निष्पक्ष जांच की मांग

मृतक छात्रा श्रेया तिवारी की मां नीतू तिवारी और पिता ऋतुराज तिवारी ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर अपनी बेटी की मौत के मामले में चल रही कानूनी लड़ाई पर चर्चा की। वर्तमानन नीतू तिवारी ने मामले में किसी समझौता से इंकार कर कहा कि अपनी बेटी के इंसाफ के लिए जरूरी हुआ तो वह पैदल दिल्ली तक जाएंगी।

2 min read
Google source verification
shreyati.jpg

श्रेया तिवारी के परिजनों ने सांसद निरहुआ पर लगाया बड़ा आरोप

Azamgarh News: आजमगढ़ के कुंवर सिंह उद्यान में श्रेया तिवारी की मां नीतू तिवारी और पिता ऋतुराज तिवारी ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर अपनी बेटी की मौत के मामले में चल रही कानूनी लड़ाई पर चर्चा की। वर्तमानन नीतू तिवारी ने मामले में किसी समझौता से इंकार कर कहा कि अपनी बेटी के इंसाफ के लिए जरूरी हुआ तो वह पैदल दिल्ली तक जाएंगी।

स्कूल में हुई थी छात्रा की मौत

गौरतलब कि सिधारी थाना अंतर्गत हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज में इसी वर्ष 31 जुलाई को कक्षा 11 की छात्रा श्रेया तिवारी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हुई थी। मामले ने बड़ा तूल पकड़ा था और कई आंदोलन चले थे। कॉलेज की प्रिंसिपल और छात्रा के क्लास टीचर को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया गया था। बाद में विवेचना अधिकारी सीओ सिटी मऊ धनंजय मिश्रा ने स्कूल प्रशासन और प्रिंसिपल तथा क्लास टीचर को अपनी जांच में निर्दोष पाया था, जिससे उन दोनों को जेल से रिहा कर दिया गया था।
श्रेया तिवारी के परिजन इस जांच से नाखुश हैं, उन्होंने विद्यालय को मान्यता रद्द कराने की मांग की है।


श्रेया तिवारी की मां ने कहा कि वह कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर किसके कहने पर अचानक से विवेचना अधिकारी मऊ सीओ धनंजय मिश्रा को ट्रांसफर कर दी गई। वर्तमान में विवेचना किसके पास है यह भी उनको जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि समझौते को लेकर तमाम अफवाहें उड़ाई जा रही हैं जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। उनकी बेटी गई है जिसका दर्द वह झेल रही हैं। और कहा की सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ बात हवा में करके चले गए।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता विवेक पांडेय ने कहा कि वर्तमान में वकीलों के आंदोलन के बाद जैसे ही कोर्ट खुलेगा वहां से हमें जरुर न्याय मिलेगा।

Story Loader